scorecardresearch
 

राजा रघुवंशी के भाई को सुरक्षा की चिंता, बोले- आठ में से तीन आरोपी जमानत पर बाहर, अब परिवार को खतरा

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर मृतक के भाई सचिन रघुवंशी ने शिलांग सरकार से भावुक अपील करते हुए कहा है कि आरोपियों को जमानत न दी जाए. सचिन ने कहा कि जिन तीन लोगों को जमानत मिली है, उनसे मेरे परिवार को खतरा है. सचिन ने कहा कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए वह आखिरी दम तक लड़ेंगे.

Advertisement
X
राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने जताया जान का खतरा (Photo: ITG)
राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने जताया जान का खतरा (Photo: ITG)

मध्य प्रदेश के इंदौर में मृतक राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए भावुक अपील की है. उन्होंने कहा कि जिन आरोपियों को जमानत दी गई है, उनसे परिवार को जान का खतरा बना हुआ है. सचिन ने शिलांग सरकार से अपील करते हुए कहा कि बाकी आरोपियों को जमानत न दी जाए. सचिन रघुवंशी ने कहा कि उनका परिवार डर और असुरक्षा में जी रहा है. वह अपने भाई राजा रघुवंशी के हत्यारों को सजा दिलाकर ही रहेंगे. इसके लिए अगर उन्हें घर की एक-एक ईंट भी बेचनी पड़ी तो भी पीछे नहीं हटेंगे.

सचिन रघुवंशी ने कहा कि अगर हमारे घर में कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार राज और गोविंद का परिवार होगा. मेरे घर में अगर कुछ होता है, किसी का एक्सीडेंट या कोई मरता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी इन लोगों की होगी, क्योंकि अब इन लोगों की जमानत हो गई होगी. इन लोगों को पता चल गया है कि हत्या करना कोई बड़ी बात नहीं है.

यह भी पढ़ें: क्या राजा का पसंदीदा 'शौक' बन गया सोनम का हथियार...? भाई सचिन रघुवंशी का सनसनीखेज खुलासा

सचिन ने कहा कि राज और गोविंद का परिवार बोलता था कि राज, सोनम को राखी बांधती है, लेकिन आज दो महीने हो गए हैं और ये लोग एक राखी बांधने का एक फोटो तक नहीं दिखा पाए हैं. गोविंद ने इसलिए झूठ बोला कि उसे इस बात का डर है कहीं नार्को टेस्ट हो गया तो उसके पूरे परिवार का कच्चा चिट्ठा खुल जाएगा. सचिन ने मेघालय सरकार से अपील की है कि उन लोगों को जमानत न दें.

Advertisement

बता दें कि राजा रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को पूनम रघुवंशी से हुई थी. 20 मई को वह अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून पर शिलांग गया था. इसके बाद दोनों रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए थे. 2 जून को राजा का शव शिलांग की एक घाटी में मिला था. इसके बाद 9 जून को सोनम रघुवंशी गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में मिली थी.

आठ में से तीन को मिली जमानत, पांच हिरासत में

पुलिस की जांच में सामने आया कि राजा की हत्या एक साजिश के तहत की गई थी, जिसमें उसकी पत्नी सोनम भी शामिल थी. पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से तीन को जमानत मिल चुकी है, जबकि पांच अभी हिरासत में हैं. अब पीड़ित परिवार को आशंका है कि अगर बाकी आरोपी भी छूट गए तो जांच प्रभावित हो सकती है और परिवार की जान को खतरा बढ़ जाएगा. राजा के भाई सचिन ने साफ कहा कि यह लड़ाई वो आखिरी दम तक लड़ेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement