मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने बड़ा खुलासा किया. कहा कि सोनम रघुवंशी ने राजा के 'ट्रेकिंग हॉबी' को हथियार बनाकर उसकी हत्या की साजिश रची. सचिन ने दावा किया कि सोनम ने फिल्म हमराज से प्रेरित होकर राजा को मेघालय के सुनसान इलाके में ले जाकर धोखे से हत्या करवाई, वरना राजा की फिटनेस के आगे हत्यारे टिक नहीं पाते.
सचिन रघुवंशी ने 'आजतक' को बताया कि राजा को ट्रेकिंग का शौक था और वह रोज 2 घंटे एक्सरसाइज करता था. वह इतना फिट था कि 2-3 लोगों को अकेले संभाल लेता. सोनम को राजा के इस शौक की पूरी जानकारी थी, इसीलिए सोनम ने राजा के ट्रेकिंग शौक का फायदा उठाया. उसने ट्रेकिंग और हनीमून के बहाने राजा को मेघालय के सोहरा ले जाया, जहां वह पहाड़ आसानी से चढ़ सकता था. लेकिन सोनम ने इस मौके को साजिश में बदल दिया और राजा को सुनसान जगह पर ले जाकर सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, और आनंद कुर्मी के हवाले कर दिया.
धोखे से सिर पर वार, वरना राजा देता मुंहतोड़ जवाब
सचिन ने गुस्से में कहा, ''हत्यारों ने धोखे से राजा के सिर पर पीछे से वार किया. अगर उसे एक मौका भी मिल जाता, तो वह रुकता नहीं और सबको धूल चटा देता.'' उन्होंने दावा किया कि राजा की फिटनेस और ताकत के आगे हत्यारे बेबस थे, इसलिए सोनम और उसके साथियों ने कायराना तरीके से हत्या को अंजाम दिया. सचिन ने कहा, ''सोनम ने हमराज फिल्म की तर्ज पर साजिश रची, जिसमें पत्नी अपने पति को मारने की योजना बनाती है.''
साजिश की परतें और पुलिस जांच
बता दें कि मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' ने खुलासा किया कि 23 मई को सोनम ने सोहरा के वेईसावडॉन्ग झरने के पास ले जाकर राजा की सुपारी किलर्स से हत्या करवाई. पुलिस को 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट और सोनम का रेनकोट मिला. सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर यह साजिश रची थी. कोई शक न करे इसलिए राज इंदौर में ही था. उसने 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया और सभी पांच आरोपी गिरफ्तार हैं. पुलिस ने पुष्टि की कि सोनम ने राजा की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है.
मेघालय से मांगी माफी
सचिन ने मेघालय सरकार से माफी मांगते हुए कहा, ''सोनम की वजह से मेघालय की छवि खराब हुई. मैं वहां की पुलिस और सरकार का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने 17 दिन में केस सुलझाया.'' राजा के परिवार ने सोनम और हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की है. सोनम के भाई गोविंद ने भी अपनी बहन को सजा दिलवाने की बात कही है.