scorecardresearch
 

राहुल गांधी से मिलने की चाहत ने ली महिला की जान, पति ने जलाकर मार डाला

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की असम में बुधवार को हुई रैली के दौरान उनसे मिलने आई एक महिला को उसके पति ने जलाकर मार डाला. यह वो महिला नहीं है, जिसने राहुल गांधी को सरेआम किस किया था.

Advertisement
X
जोरहाट में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी को किस करती महिला
जोरहाट में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी को किस करती महिला

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की असम में बुधवार को हुई रैली के दौरान उनसे मिलने आई एक महिला को उसके पति ने जलाकर मार डाला. यह वो महिला नहीं है, जिसने राहुल गांधी को सरेआम किस किया था.

इससे पहले एक खबरें आई थीं कि जिस महिला ने राहुल गांधी का चुंबन लिया था, उसे ही उसके पति ने जलाकर मार डाला. बाद में यह बात गलत पाई गई.

यह घटना जोरहाट जिले की है. पुलिस ने कहा कि वह घटना की वजह की जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक अमनजीत कौर ने कहा कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़िता बोंटी छुटिया की जल जाने से मौत हो गई, जबकि उसका पति भी 35 फीसदी जल गया है.

कौर ने यह स्पष्ट किया है कि यह वह महिला नहीं है, जिसे टेलीविजन पर राहुल को चुंबन लेते हुए दिखाया गया था. कौर ने कहा, 'हमने लोगों से बात की और हमें पता चला कि महिला बुधवार को राहुल से मिलने रैली स्थल पर आई थी, लेकिन कुछ वजहों से कार्यक्रम से दूर रही. हमें पड़ोसियों ने यह भी बताया कि दोनों पति-पत्नी के रिश्ते में लंबे समय से खटास चल रही थी, जो इस घटना की एक वजह हो सकती है.'

Advertisement
Advertisement