scorecardresearch
 

शिवसेना ने दी कांग्रेसी नेता कृपाशंकर को चेतावनी

बाल ठाकरे की आलोचना से गुस्साई शिवसेना ने मुंबई कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह को चेतावनी दी कि वह अपनी बयानबाजी से बाज आएं.

Advertisement
X

बाल ठाकरे की आलोचना से गुस्साई शिवसेना ने मुंबई कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह को चेतावनी दी कि वह अपनी बयानबाजी से बाज आएं. शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने रविवार को कहा कि यदि कृपाशंकर शिवसेना प्रमुख का अपमान करना जारी रखते हैं तो हम उनके कान के नजदीक महाराष्ट्र का नक्शा बना देंगे. मराठी में इस वाक्य का मतलब किसी को थप्पड़ जड़ देने से होता है.

कृपाशंकर ने रविवार को कहा था कि ठाकरे मुंबई में सभी 6 सीटें खो देने की हताशा में उनके खिलाफ बोल रहे हैं. राउत ने कहा कि कृपाशंकर को याद रखना चाहिए कि मुंबई कांग्रेस का कार्यालय हुतात्मा चौक स्मारक से महज पांच मिनट की दूरी पर है जहां एकीकृत महाराष्ट्र के लिए 105 शहीदों ने अपना बलिदान दिया था.

शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे ठाकरे के हाल के एक संपादकीय के जवाब में कृपाशंकर ने कहा था कि शिवसेना प्रमुख की टिप्पणी कांग्रेस नीत गठबंधन के हाथों मुंबई में सभी 6 सीटें हार जाने की उनकी हताशा को दर्शाती है. संपादकीय में ठाकरे ने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी दी थी कि वे महानगर में बड़ी संख्या में आ रहे उत्तर भारतीयों को प्रोत्साहित कर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश न करें.

सामना ने कृपाशंकर के उस बयान की कड़ी निन्दा की जिसमें कहा गया था कि मुंबई में कांग्रेस ने जो सूपड़ा साफ किया है वह उत्तर भारतीयों द्वारा लिया गया बदला है. इसमें कांग्रेस सांसद संजय निरूपम के बयान की भी निन्दा की गई जिसमें उन्होंने कहा था कि मुंबई का परिणाम उत्तर भारतीयों के समर्थन का नतीजा है और कोई भी उन्हें इस शहर में आने से नहीं रोक सकता.

Advertisement
Advertisement