scorecardresearch
 

यौन शोषण आरोप: कर्नाटक के मंत्री का इस्तीफा

कर्नाटक के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री एच हलप्पा ने मीडिया में आई उन खबरों के बाद आज इस्तीफा दे दिया जिनमें उनपर अपने गृह जिले शिमोगा में कथित यौन शोषण में संलिप्त होने का आरोप लगाया गया था.

Advertisement
X

कर्नाटक के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री एच हलप्पा ने मीडिया में आई उन खबरों के बाद आज इस्तीफा दे दिया जिनमें उनपर अपने गृह जिले शिमोगा में कथित यौन शोषण में संलिप्त होने का आरोप लगाया गया था.

हलप्पा ने फैक्स के जरिए इस्तीफा मुख्यमंत्री बीएस येदीयुरप्पा के कार्यालय में भेज दिया जो फिलहाल बेंगलूर से बाहर हैं.

मंत्री ने कन्नड़ भाषा के एक दैनिक अखबार में छपी खबर को खारिज किया जिसमें प्रथम पृष्ठ पर लिखा गया कि हलप्पा ने अपने एक मित्र की पत्नी का यौन शोषण किया. रिपोर्ट में उसका नाम नहीं दिया गया. इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

हलप्पा ने यहां सवांददाताओं से कहा ‘‘आरोप सही नहीं है. यह मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र है. एक या दो हमारे :भाजपा: लोग और विपक्ष के लोग हैं जिन्होंने मेरे खिलाफ साजिश रची.’’ उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी इसके सदस्यों और सरकार को शर्मिंदगी से बचाने के लिए नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं.

उन्होंने अपने विरोधियों को चेतावनी दी कि वे अपने आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करके दिखाएं.

Advertisement
Advertisement