scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

20 मंजिल से गिरकर मॉडल की मौत, बॉडी पर नहीं था एक भी कपड़ा

20 मंजिल से गिरकर मॉडल की मौत, बॉडी पर नहीं था एक भी कपड़ा
  • 1/3
 18 साल की एक डच मॉडल इवाना स्मित की डेड बॉडी उनके अपार्टमेंट की बिल्डिंग फ्लोर पर पाई गई है. बताया जा रहा है कि मॉडल की कुआला लुम्पुर में अपने घर की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मलेशिया के मीडिया से प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि मॉडल 20 मंजिल से गिरने से पहले काफी नशे में थीं. फिलहाल पुलिस को मॉडल की हत्या होने का काई सबूत नहीं मिला है लेकिन मॉडल के परिवार द्वारा इस मामले की जांच करने की मांग की गई है.
20 मंजिल से गिरकर मॉडल की मौत, बॉडी पर नहीं था एक भी कपड़ा
  • 2/3
घटनास्थल पर पाई गई मॉडल की डेड बॉडी के बारे में कहा जा रहा है कि इस घटना के वक्त मॉडल की बॉडी पर एक भी कपड़ा मौजूद नहीं था. इवाना के पिता मार्सल स्मित का कहना है कि मौत से कुछ घंटे पहले ही इवाना ने अपने बॉयफ्रेंड को एक मैसेज और सेल्फी भेजी थी.
20 मंजिल से गिरकर मॉडल की मौत, बॉडी पर नहीं था एक भी कपड़ा
  • 3/3
इवाना के परिवार द्वारा फ्लोर से गिरने की बात पर आशंका जताते हुए इस पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement