दुनिया के मशहूर फैशन शो में से एक विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो जल्द आयोजित किया जाएगा.
हर बार की तरह इस बार भी सबकी नजर इस पर थी कि आखिर वो कौन सी मॉडल होगी, जो सबसे महंगी लॉन्जरी पहनकर रैंप पर चलेगी.
अब खबर है कि उस मॉडल का नाम है Lais Ribeiro. वे 2017 के फैशन शो में करीब 2 मिलियन लागत की फैंटेसी ब्रा पहनेंगी.
बता दें कि Ribeiro पहले भी इस शो का हिस्सा बन चुकी हैं. पर ऐसा पहली बार हुआ है जब उनका इस तरह से चुनाव किया गया है.
बताया जाता है कि Ribeiro जो लॉन्जरी पहनेंगी, उसमें 600 कैरेट के महंगे जेवरात लगे होंगे.
इसे ज्वैलर Mouawad ने डिजाइन किया है. इसे बनाने में करीब 350 घंटे का समय लगा है.
खबरों के मुताबिक, लॉन्जरी में 600 जेम्स लगे हैं जिनमें हीरे, नीले टोपाज, 18 कैरेट सोना और महंगे जेम्स शामिल हैं.
Ribeiro ब्राजील में जन्मी मॉडल हैं. वे 27 साल की हैं और जब ये घोषणा हुई तो अपने आंसू नहीं रोक सकीं.
बता दें कि 2017 विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो इस बार शंघाई में हो रहा है. ये ऐसा फैशन शो है, जिसे हर साल लाखों लोग देखते हैं.
खबरों के मुताबिक, ये शो इसी महीने 28 नंवबर को आयाेजित किया जाएगा. एक विदेशी टीवी चैनल हर साल इसका प्रसारण करता है.
Photos: laisribeiro/instagram