scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मॉडल ने पहनी ₹15 करोड़ की ब्रा, जानें क्या है इसमें खास

मॉडल ने पहनी ₹15 करोड़ की ब्रा, जानें क्या है इसमें खास
  • 1/5
ब्राजील की एक मॉडल ने चीन के शंघाई में हुए फैशन शो में 15.5 करोड़ रुपये की ब्रा पहनी. विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो में मॉडल लैस रिबेइरो ये ब्रा पहनकर काफी चमक रही थी. इसमें 6,000 जेम्स्टोन लगे हुए थे. इस ब्रा के बारे में जानते हैं और खास बातें...
मॉडल ने पहनी ₹15 करोड़ की ब्रा, जानें क्या है इसमें खास
  • 2/5
इस ब्रा को तैयार करने में 38 दिन 9 घंटे ( 350 घंटे) काम करने के बराबर वक्त लगा. गोल्ड फैंटसी ब्रा में हीरे और कई अन्य रत्न लगे हुए थे. 27 साल की मॉडल रिबेइरो ने इसकी कई फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किए हैं.
मॉडल ने पहनी ₹15 करोड़ की ब्रा, जानें क्या है इसमें खास
  • 3/5
मॉडल रिबेइरो ब्राजील के एक छोटे से टाउन से ताल्लुक रखती हैं. मॉडल का 9 साल का एक बेटा भी है. मॉडल ने उस लम्हे को याद करते हुए कहा, जब उन्हें पहली बार इस ब्रा को पहनने के लिए कहा गया था- ''मैं अपनी पूरी जिंदगी में इतना कभी नहीं रोई... मेरा एक बच्चा भी है."
Advertisement
मॉडल ने पहनी ₹15 करोड़ की ब्रा, जानें क्या है इसमें खास
  • 4/5
मॉडल के इंस्टाग्राम पर 14 लाख फॉलोअर्स हैं. वह पिछले काफी दिनों से इस ब्रा को पहनकर फैशन शो में परफॉर्म करने को उत्सुक थी. उन्होंने कई बार इसकी फोटोज पोस्ट किए थे.
मॉडल ने पहनी ₹15 करोड़ की ब्रा, जानें क्या है इसमें खास
  • 5/5
विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो हर साल आयोजित किया जाता है. अमेरिका में ये इतना लोकप्रिय है कि प्राइम टाइम के वक्त इस शो का प्रसारण टीवी पर होता है.
Advertisement
Advertisement