फ्रांस की मॉडल इनस राऊ सोशल मीडिया में चर्चा में आ गई है. इनस ऐसी पहली ट्रांसजेंडर मॉडल होगी जो फेमस मेन मैगजीन प्लेबॉय में प्लेमेट के तौर पर छपेगी. आइए जानते हैं इनस के बारे में कुछ खास बातें...
इनस की बोल्ड फोटोज पहले भी कई फेमस मैगजीन में छप चुकी है. इस बार नवंबर में उनकी बोल्ड फोटोज मैगजीन के सेंटरफोल्ड में छापी जाएगी.
26 साल की राऊ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 2.5 लाख फॉलोअर्स हैं.
16 साल की उम्र से वह जेंडर चेंज करने के प्रोसेस में है. इसके लिए उन्होंने सर्जरी भी कराई.
राऊ कहती हैं कि उन्होंने काफी डेट्स किए हैं और काफी वक्त तक यह बात छुपाती रहीं कि वह ट्रांसजेंडर हैं.
राऊ एक वक्त में डर गईं थी कि उन्हें कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं मिलेगा.
राऊ ने एक बार कहा था - 'अगर मैं सेक्स चेंज कराना चाहती हूं कि यह मेरा और मेरे शरीर का मामला होगा. मैं इसे छुपा सकती हूं. लेकिन मैं ऐसा नहीं करती हूं. मैं लोगों का सम्मान करती हूं.'
मॉडल का यह भी मानना है कि न्यूडिटी को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.
मॉडल ने कहा कि जब वह फोटोशूट करवा रहीं थीं तो वह अपने बचपन के मुश्किल वक्त को याद कर रही थीं.
मॉडल ने कहा कि अब मैं काफी खुश हूं और आनंद महसूस करती हूं.
प्लेमेट के रूप में चुने जाने पर उन्होंने कहा कि यह उन्हें मिला सबसे खूबसूरत कम्प्लीमेंट है.
मॉडल ने यह भी कहा कि महिला होने का यह मतलब नहीं है कि हर वक्त वह महिलावादी रहें.
राऊ ने कहा कि बचपन में उन्हें महसूस होता था कि एक खूबसूरत मंजिल उनका इंतजार कर रही है.
मॉडल ने हाल ही में एक किताब की डील साइऩ की है और एक फिल्म का काम भी पूरा किया है.