scorecardresearch
 

Film Wrap: दुनियाभर में पाकिस्तानी फिल्म की धूम, बिन शादी प्रेग्नेंट होने पर नीना गुप्ता को अफसोस

बुधवार के फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या हुआ खास. पाकिस्तानी फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट की दुनियाभर में सराहना हो रही हैं. फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. नीना गुप्ता ने वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्जड्स से अपने अफेयर पर अफसोस जताया है. उन्होंने कहा बिन शादी किए बच्चा करना उनके लिए मुश्किल था.

Advertisement
X
नीना गुप्ता, फवाद खान
नीना गुप्ता, फवाद खान

बुधवार के फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या हुआ खास. पाकिस्तानी फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट की दुनियाभर में सराहना हो रही हैं. फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. नीना गुप्ता ने वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से अपने अफेयर पर अफसोस जताया है. उन्होंने कहा बिन शादी किए बच्चा करना उनके लिए मुश्किल था.  

Vikram Gokhale Health: दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले की हालत नाजुक, कई दिनों से अस्पताल में हैं भर्ती, अमिताभ-सलमान संग कर चुके हैं काम
बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले की हालत नाजुक है. विक्रम गोखले बीते कुछ दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती हैं. नई जानकारी के मुताबिक, एक्टर की कंडीशन अब बिगड़ गई है. वे क्रिटिकल है. डॉक्टर्स उनके इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. 

Kourtney Kardashian ने सीक्रेट दराज में रखी बेटे की ये चीज, इमोशनल होते हुए बोलीं- 'सूंघती रहती हूं...'
कार्दशियन फैमिली को उनके स्टारडम से अलावा उनकी अजीबोगरीब पसंद और हरकतों के लिए भी जाना जाता है. सोशल मीडिया सेनसेशन मानी जाने वाली इस फैमिली की सबसे बड़ी बेटी कर्टनी कार्दशियन हाल ही में एक और अतरंगी बात रिवील की है. कर्टनी ने कहा कि उन्होंने अभी तक अपने बेटे के बालों को संभाल के रखा हुआ है. इतना ही नहीं उसे जब-तब सूंघती भी रहती हैं. 

Advertisement

फवाद खान की PAK फिल्म का बजा डंका, तोड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, 200 करोड़ के पार कमाई
बॉलीवुड से दूर फवाद खान का जलवा आज भी लोगों पर कायम है. उनकी एक्टिंग का जादू फैंस के सिर चढ़ कर बोलता है. ये बात साबित करती है, उनकी हालिया रिलीज फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट. फिल्म को रिलीज हुए दो महीने हो चुके हैं, लेकिन डंका अभी तक दुनियाभर में बज रहा है. फिलहाल की रिपोर्ट्स को देखें तो फवाद खान की फिल्म ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. 

बिना शादी किए प्रेग्नेंट होने पर नीना गुप्ता ने Vivian Richards को किया था फोन, पूछा- तुम्हें ये बच्चा नहीं चाहिए तो...
एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी को हमेशा से बिंदास जिया है. वो दौर जब बिना शादी किए मां बनने पर समाज धुतकारता था, उस दौर में नीना गुप्ता ने बच्चे को जन्म दिया और सिंगल पेरेंट बनकर पाला. नीना गुप्ता का वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग अफेयर था. पहले से शादीशुदा विवियन ने नीना से शादी नहीं की. एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में जानकर विवियन ने कैसे रिएक्ट किया था.

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने किराये पर लिया लग्जरी फ्लैट, लाखों में महीने का किराया
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अनुष्का और विराट अपने नए घर को लेकर चर्चा में आ गये हैं. कुछ दिन पहले ही कपल ने सिंगर किशोर कुमार के जुहू स्थित बंगले को लीज पर लिया था. वहीं अब खबर आई है कि विराट और अनुष्का ने मुंबई में रेंट पर नया फ्लैट लिया है. यकीन मानिये फ्लैट की कीमत जानकर आपके होश उड़ने वाले हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement