scorecardresearch
 

गारोलैंड के मुद्दे पर वोट मांगा संगमा ने

नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष पीए संगमा ने मेघालय में गारो आदिवासियों के लिए अलग राज्य की मांग दोहराई और मतदाताओं से इस मुद्दे पर मतदान करने को कहा.

Advertisement
X
पीए संगमा
पीए संगमा

नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष पीए संगमा ने मेघालय में गारो आदिवासियों के लिए अलग राज्य की मांग दोहराई और मतदाताओं से इस मुद्दे पर मतदान करने को कहा.

मेघालय के पहले मुख्यमंत्री कैप्टन डब्ल्यू ए संगमा के पौत्र और कांग्रेस उम्मीदवार डेरिल मोमिन के खिलाफ तुरा सीट पर चुनाव लड़ रहे संगमा ने कहा कि मैं गारोलैंड के लिए आपका वोट मांगता हूं. मैं संघर्ष की अगुवाई करूंगा और गारोलैंड का निर्माण सुनिश्चित करूंगा.

उन्होंने यहां एक रैली में कहा कि जनता की आवाज बंदूकों या ग्रेनेड से अधिक शक्तिशाली है. गुरिल्ला आंदोलन के जरिए गारोलैंड के लिए आपका संघर्ष ठीक नहीं है. मैं संसद में सर्वोच्च स्तर पर अपनी बात रखूंगा. अगर आप एनपीपी को वोट देते हैं तो आप गारोलैंड के लिए वोट देंगे.

Advertisement
Advertisement