scorecardresearch
 
Advertisement

3 बाहुबलियों की टक्कर में दुलारचंद की हत्या, PM रिपोर्ट से आया सियासी भूचाल, देखें

3 बाहुबलियों की टक्कर में दुलारचंद की हत्या, PM रिपोर्ट से आया सियासी भूचाल, देखें

बिहार चुनाव के बीच मोकामा में हुई बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या ने एक बार फिर 'जंगलराज' की बहस छेड़ दी. इस हत्याकांड में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह और एक अन्य बाहुबली सूरजभान सिंह का नाम आने से मामला तीन बाहुबलियों के टकराव का बन गया है. मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि 'अनंत सिंह ने गाड़ी से उतार कर गोली मार दिया और फिर गाड़ी से कुचल दिया.' हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार दुलारचंद की मौत गोली से नहीं, बल्कि गाड़ी से कुचले जाने के कारण फेफड़े फटने और पसलियां टूटने से हुई है.

Advertisement
Advertisement