scorecardresearch
 
Advertisement

मोकामा

मोकामा

मोकामा

मोकामा (Mokama) बिहार के पटना जिले में स्थित एक प्राचीन नगर है. गंगा नदी के दक्षिणी तट पर यह लगभग 90 किलोमीटर पूर्व में पटना से स्थित है.  बिहार में मोकामा विधानसभा वर्ष 1951 में अस्तित्व में आया. यह विधानसभा क्षेत्र मुंगेर लोकसभा के अंतर्गत आता है. 

मोकामा को “नॉर्थ और साउथ बिहार” को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है. राजेंद्र सेतु नामक रेल-सड़क पुल के कारण यह संपर्क ब्रिज का काम करता है. इतिहास में मोकामा ने स्वतंत्रता आंदोलन में भी भूमिका निभाई है- प्रफुल्ला चाकी जैसे क्रांतिकारियों की वीरगाथाएं यहीं से जुड़ी हैं. मोकामा क्षेत्र विशेष रूप से “मोकामा ताल” के नाम से मशहूर है. यह क्षेत्र लगभग एक लाख हेक्टेयर भूमि को समाहित करता है और पिछले कई वर्षों से जल जमाव (waterlogging) की समस्या से जूझ रहा है.

इस वजह से दलहन (पल्सेस) की खेती मुश्किल हुई है और खेती-बाड़ी का उत्पादन घट गया है, जिससे किसानों की आमदनी प्रभावित हुई है.

केंद्र सरकार ने मोकामा-मुंगेर चार-लेन हाइवे बनाने को मंजूरी दी है, जो कि बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर का हिस्सा होगा. यह करीब 82.4 किलोमीटर लंबा प्रोजेक्ट है, और लागत लगभग ₹4,447.38 करोड़ आंकी गई है. यह हाइवे मोकामा, बरहिया, लखीसराय, जमालपुर, मुंगेर से होते हुए भागलपुर से जुड़ेगा.

इस हाइवे से यात्रा समय में कमी, माल-परिवहन में सहजता, औद्योगिक और कृषि क्षेत्रों के विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी, और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. सरकार ने मोकामा में तिरुपति मंदिर के लिए करीब 10.11 एकड़ जमीन अनुदान में देने का निर्णय लिया है, जहां धार्मिक-पर्यटन केंद्र बनाए जाने की योजना है.

और पढ़ें

मोकामा न्यूज़

Advertisement
Advertisement