कदवा, बिहार के कटिहार जिले का एक सामान्य वर्ग का विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें कदवा और डंडखोरा प्रखंड शामिल हैं. यह क्षेत्र कटिहार लोकसभा सीट का हिस्सा है और महानंदा व बरंडी नदियों की बाढ़ प्रभावित जलोढ़ मैदानों में स्थित है. यहां की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित है, जिसमें धान, मक्का, जूट और केले की खेती प्रमुख है. उपजाऊ मिट्टी और पर्याप्त मानसूनी सिंचाई के बावजूद, बार-बार आने वाली बाढ़ और कमजोर बुनियादी ढांचे के चलते क्षेत्र की प्रगति बाधित होती रही है. इससे खासकर भूमिहीन और सीमांत किसानों के बीच परेशानियों के चलते पलायन की प्रवृत्ति बनी रही है.
कटिहार मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित यह क्षेत्र, पूर्णिया से 65 किलोमीटर पश्चिम और किशनगंज से 80 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है. राज्य की राजधानी पटना यहां से लगभग 300 किलोमीटर दूर है. नेपाल सीमा के निकट होने के बावजूद, कदवा ने हाल के वर्षों में बिहार की राजनीति में अहम स्थान हासिल किया है.
कदवा विधानसभा क्षेत्र की स्थापना 1951 में हुई थी, लेकिन 1962 के बाद परिसीमन आयोग की सिफारिशों के चलते यह क्षेत्र राजनीतिक नक्शे से हट गया. लगभग 15 वर्षों के बाद 1977 में यह सीट दोबारा अस्तित्व में आई. तब से लेकर अब तक यहां 14 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं.
इस क्षेत्र की राजनीतिक यात्रा में लगातार बदलाव देखने को मिले हैं. प्रारंभिक तीन चुनावों (1952-1962) में कांग्रेस पार्टी का दबदबा रहा, लेकिन पुनःस्थापना के बाद कांग्रेस की पकड़ कमजोर होती गई. हालांकि कांग्रेस ने 1985, 2015 और 2020 में सीट पर जीत दर्ज की, लेकिन इन वर्षों के बीच स्वतंत्र उम्मीदवारों और अन्य दलों का प्रभाव बढ़ा. खास बात यह है कि स्वतंत्र उम्मीदवारों ने कदवा से चार बार जीत हासिल की, जो किसी भी गैर-कांग्रेसी दल से अधिक है. भाजपा और राकांपा (एनसीपी) ने भी इस सीट से दो-दो बार जीत दर्ज की है.
हाल के वर्षों में कदवा सीमांचल क्षेत्र की एक प्रमुख सीट बनकर उभरी है. कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने 2015 और 2020 में इस सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की. 2015 में उन्होंने भाजपा को 5,799 वोटों से हराया, जबकि 2020 में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को 32,402 वोटों से हराया. उस चुनाव में एनडीए के घटकों- जदयू और लोजपा- ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, और उनका सम्मिलित मत प्रतिशत कांग्रेस से थोड़ा ही पीछे रहा. यह विभाजन कांग्रेस के लिए निर्णायक लाभ साबित हुआ. भाजपा यदि स्वयं इस सीट से चुनाव लड़ती, तो लोजपा शायद मैदान में नहीं उतरती.
2020 के विधानसभा चुनावों में कदवा में कुल 2,81,355 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 60.31 प्रतिशत ने मतदान किया- जो कि हालिया चुनावी इतिहास में सबसे कम है. अनुसूचित जाति मतदाता 33,648 (11.96%), अनुसूचित जनजाति 4,443 (1.58%) और मुस्लिम मतदाता लगभग 1,19,800 (42.60%) थे. मुस्लिम बहुल होने के बावजूद, इस सीट पर धार्मिक आधार पर वोटिंग का सीधा असर नहीं रहा है- अब तक यहां छह हिंदू और आठ मुस्लिम विधायक चुने जा चुके हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव तक पंजीकृत मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2,88,013 हो गई, हालांकि इनमें से 3,245 मतदाता पहले की मतदाता सूची से बाहर हो चुके थे.
2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा, जिसमें जदयू के दुलाल चंद गोस्वामी ने कदवा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर पर 8,213 वोटों की बढ़त हासिल की. हालांकि, पूरी कटिहार लोकसभा सीट से कांग्रेस के तारिक अनवर ने 49,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की. इस प्रदर्शन से एनडीए को बल मिला है और अब वह 2025 के विधानसभा चुनावों में पूरे रणनीतिक आत्मविश्वास के साथ उतरने की तैयारी में है, ताकि महागठबंधन से यह सीट वापस ली जा सके और सीमांचल की राजनीति में फिर से जगह बनाई जा सके.
(अजय झा)
INC
BSP
JSP
AIMIM
JD(U)
PPI(D)
VPI
MDP
IND
IND
IND
IND
IND
IND
IND
IND
Nota
NOTA
Chandra Bhushan Thakur
LJP
Suraj Prakash Rai
JD(U)
Himraj Singh
IND
Minu Kumari
IND
Ranjit Prasad Das
IND
Umakant Anand
RLSP
Manoranjan Prasad Das
IND
Sajan Kumar
IND
Nizam
NCP
Md Anwar Alam
IND
Nota
NOTA
Md Razaul Haque
JAP(L)
Binod Kumar Singh
RJSWP
Manish Kumar Mandal
PP
Niranjan Kumar Jha
JDR
Nusarat Pravin
PPI(D)
Anmol Kumar
VPI
Pramod Das
AJPR
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक बुलाई और मतगणना के दौरान पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. बैठक के बाद तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2020 के चुनाव में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल रहा था, लेकिन कुछ अधिकारियों की मनमानी से परिणाम पलट दिए गए थे. इस बार ऐसा नहीं होने देंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी और जनता बताएगी कि बिहार का मुस्तकबिल उसने किस गठबंधन के हाथ में दिया है. चुनाव परिणामों के पहले ही सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रही हैं.
बेगूसराय में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर फेसबुक लाइव में डीएम पर लूट और मतगणना में धांधली के आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने वीडियो में हजारों समर्थकों से मतगणना केंद्र पहुंचने की अपील की थी. सीओ रवि शंकर के आवेदन पर साइबर थाने में आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं लेकिन उससे पहले सियासत गरमा गई है. RJD और महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि अगर काउंटिंग रुकी तो हालात नेपाल जैसे हो जाएंगे. वहीं लगातार काउंटिंग में धांधली की आशंका जताई जा रही है. NDA ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह हार की खीज है.
Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बताते हैं कि चिराग पासवान से जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो दिखाई नहीं दे रही है. चुनावों के पहले तक खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरह प्रोजेक्ट कर रहे चिराग कहीं फंस तो नहीं गए हैं?
आरजेडी एलएलसी सुनील सिंह ने मतगणना को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. इसको लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरजेडी ने बचाव करते हुए कहा है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
बिहार एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होनें कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
बिहार एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने गुस्सा जताया है. उन्होनें कहा 'चुनाव परिणामों को लेकर कई दबाव और मजबूरियां होती हैं, जिससे एक्जिट पोल में बढ़त दिखाना जरूरी हो जाता है. हालांकि हजारों से कम सैंपल के आधार पर निर्णय लेना उचित नहीं है. कई सर्वे ऐसे भी हैं जो महागठबंधन की बढ़त को दर्शाते हैं.'
बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस बहुप्रतीक्षित सूची में कई अहम चेहरों को जगह दी गई है, जिसमें कड़वा से शकील अहमद और कुटुम्बा सीट से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का नाम शामिल है.