बनमनखी विधानसभा क्षेत्र, बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित है और यह पूर्णिया लोकसभा सीट का हिस्सा है. इस सीट की स्थापना वर्ष 1962 में की गई थी और यह अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित है. इस क्षेत्र में बनमनखी सामुदायिक विकास खंड और बरहरा कोठी ब्लॉक के 11 ग्राम पंचायत शामिल हैं.
बनमनखी का इतिहास पौराणिक कथाओं में गहराई से जुड़ा हुआ है. ऐसा माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां भगवान विष्णु के चौथे अवतार, भगवान नरसिंह ने अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा करते हुए राक्षस राजा हिरण्यकश्यप का वध किया था. यह स्थल वर्तमान में भवानीपुर स्थित नरसिंह भगवान मंदिर के रूप में प्रसिद्ध है, जो बनमनखी शहर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है. यह मंदिर होली के समय लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. होलिका दहन के दौरान यहां एक विशाल अग्निकुंड जलाया जाता है और अगले दिन श्रद्धालु उसकी राख पर नंगे पांव चलकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. एक विशेष परंपरा में लोग मशाल (जलते हुए लकड़ी के टुकड़े) को मुख्य अग्निकुंड से अपने-अपने गांव तक ले जाते हैं, जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है.
बनमनखी एक समय अपनी चीनी मिल के लिए भी प्रसिद्ध था, जिसकी स्थापना 1967 में हुई थी. यह मिल लंबे समय तक स्थानीय रोजगार का प्रमुख स्रोत रही, लेकिन बीते तीन दशकों से यह बंद पड़ी है. वर्तमान में इसकी जमीन बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) के अधीन है, हालांकि औद्योगिक पुनर्जागरण अभी दूर की बात लगती है.
यह क्षेत्र पूर्णतः ग्रामीण और कृषि आधारित है। पूर्वी बिहार के उपजाऊ मैदानों में स्थित बनमनखी को कोसी नदी प्रणाली और उसकी सहायक नदियों से पोषण मिलता है. यहां धान, मक्का और गेहूं मुख्य फसलें हैं, जबकि केले की खेती और लघु स्तर की मत्स्यपालन भी स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान करते हैं. हालांकि, यह क्षेत्र लंबे समय से बाढ़ की समस्या से जूझता रहा है. हाल के वर्षों में सड़क संपर्क और विद्युतीकरण में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.
बनमनखी एक अनुमंडल स्तरीय शहर है और यह रेल और सड़क मार्ग से पूर्णिया (30 किमी), कटिहार (56 किमी), मुरलीगंज (20 किमी), बिहारीगंज (26 किमी), और मधेपुरा (40 किमी) से जुड़ा हुआ है. यह क्षेत्र व्यापार और सेवाओं के लिए एक स्थानीय केंद्र बनता जा रहा है. राज्य की राजधानी पटना से इसकी दूरी लगभग 315 किमी है.
बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 15 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. 1962 से 1985 तक कांग्रेस का प्रभुत्व रहा, जब उसने सात में से छह बार चुनाव जीता. इसके बाद भाजपा का उदय हुआ, जिसने 1990 से 2020 तक के आठ में से सात चुनावों में विजय हासिल की. भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने 2005 से लगातार पांच बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है. जनता पार्टी (1977) और जनता दल (1995) ने भी एक-एक बार इस सीट पर जीत दर्ज की है.
2020 के विधानसभा चुनावों में बनमनखी में कुल 3,07,554 पंजीकृत मतदाता थे. इनमें से अनुसूचित जाति के मतदाता 18.97% (58,343), अनुसूचित जनजाति 5.86% (18,023), और मुस्लिम मतदाता लगभग 12.3% (37,829) थे. ग्रामीण मतदाता कुल मतदाताओं का 93.59% थे, जबकि शहरी मतदाता केवल 6.41% हैं.
हाल के चुनावों में मतदान प्रतिशत इस तरह रहा-2015 विधानसभा चुनाव: 58.27%, 2020 विधानसभा चुनाव: 58.92%, 2019 लोकसभा चुनाव: 61.77%, 2024 लोकसभा चुनाव: 56.62% (अब तक का सबसे कम).
2024 में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 3,18,665 हो गई, जबकि 2020 की मतदाता सूची से 2,754 लोगों ने क्षेत्र से पलायन किया.
2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि ने 93,594 वोट प्राप्त कर राजद के उपेंद्र शर्मा (65,851 वोट) को 27,743 वोटों से हराया. 2024 लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने बनमनखी विधानसभा खंड में बड़ी बढ़त बनाई और 1,41,441 वोट प्राप्त कर जदयू के संतोष कुशवाहा (60,732 वोट) को 80,709 वोटों से पीछे छोड़ दिया.
2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा इस सीट पर अपनी जीत की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. यह सीट अब भाजपा के सबसे मजबूत गढ़ों में से एक मानी जाती है, जहां वह अपनी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश करेगी.
(अजय झा)
BJP
INC
BSP
JSP
SBSP
Nota
NOTA
Upendra Sharma
RJD
Nota
NOTA
Shyam Deo Paswan
IND
Sanjiv Kumar Paswan
JAP(L)
Chandan Bharti
IND
Umesh Rishi
JDR
Gujay Rishidev
IND
Krishna Kumari
PP
Ramsewak Rishidev
AKP
Kumar Ji
LSP(L)
Subash Chandra Paswan
SHS
Nityanand Paswan
SMP
Dipnarayan Rishidev
RSSD
Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बताते हैं कि चिराग पासवान से जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो दिखाई नहीं दे रही है. चुनावों के पहले तक खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरह प्रोजेक्ट कर रहे चिराग कहीं फंस तो नहीं गए हैं?
आरजेडी एलएलसी सुनील सिंह ने मतगणना को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. इसको लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरजेडी ने बचाव करते हुए कहा है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
बिहार एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होनें कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
बिहार एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने गुस्सा जताया है. उन्होनें कहा 'चुनाव परिणामों को लेकर कई दबाव और मजबूरियां होती हैं, जिससे एक्जिट पोल में बढ़त दिखाना जरूरी हो जाता है. हालांकि हजारों से कम सैंपल के आधार पर निर्णय लेना उचित नहीं है. कई सर्वे ऐसे भी हैं जो महागठबंधन की बढ़त को दर्शाते हैं.'
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स की बढ़ती भागीदारी ने चुनावी परिदृश्य को बदल दिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.78% है जो पुरुषों के 62.98% से 9 प्रतिशत अधिक है. कई जिलों में महिलाओं ने पुरुषों से 14 प्रतिशत से अधिक मतदान किया है, जिसमें सुपौल, किशनगंज और मधुबनी प्रमुख हैं.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने मतगणना कीतारीख पर बयान दिया है. उन्होनें सभी राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचें ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके. बिहार के घटक दलों के उम्मीदवारों ने संगठनिक तैयारी पूरी कर ली है ताकि मतगणना समय पर हो और यह बिहार के विकास में सहायक साबित हो.
बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले दोनो सभी दल अपनी जीत का दावा ठोक रहे है. ऐसे में बीजेपी नेता तरुण चुघ ने एनडीए की विनिंग रेशियो पर बात की है. चुघ ने कहा कि दो बटा तीन बहुमत से NDA की वापसी निश्चित है. इस बहुमत से जंगल राज, दादागिरी राज और माफिया राज का अंत होगा.
बीजेपी नेता ने एग्जिट पोल पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी पर बात की है. उन्होनें कहा बिहार में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. जनता ने खुले दिल से इस जोड़ी का समर्थन किया है.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एग्जिट पोल पर बात करते हुए एनडीए की वापसी का बात कही है, उन्होनें कहा जब सरकार के विरुद्ध कोई बड़ा रोष या एंटी इनकंबेंसी होती है, तो चुनाव में वोटिंग उत्सव जैसा माहौल नहीं होता और लोग भागीदारी कम करते हैं. लेकिन इस बार पूरे बिहार में ऐसा नहीं दिखा.