scorecardresearch
 

सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड रांची में 347 वैकेंसी

सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (CCL) रांची में 347 वैकेंसी निकली हैं.ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है. वहीं ऑफलाइन मोड में एप्लीकेशन 31 अक्टूबर तक भेजे जा सकते हैं.

Advertisement
X
Central Coal Fields
Central Coal Fields

सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (CCL) रांची में 347 वैकेंसी निकली हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है. वहीं ऑफलाइन मोड में एप्लीकेशन 31 अक्टूबर तक भेजे जा सकते हैं.

पदों का विवरण:
जूनियर ओवरमैन: 94
माइनिंग: 238
डिप्टी सर्वेयर: 15

योग्यता:
जूनियर ओवरमैन: डीजीएमएस से ओवरमैंस सर्टिफिकेट ऑफ कंपीटेंसी, गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट और फर्स्ट एड सर्टिफिकेट
माइनिंग: डीजीएमएस से ओवरमैंस सर्टिफिकेट ऑफ कंपीटेंसी, गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट और फर्स्ट एड सर्टिफिकेट
डिप्टी सर्वेयर: 10वीं पास के साथ डीजीएमएस से माइंस सर्वे सर्टिफिकेट ऑफ कंपीटेंसी

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू पर आधारित होगा.

और ज्यादा जानकारी के लिए www.ccl.gov.in पर लॉग इन करें.

Advertisement
Advertisement