गुरुग्राम के सेक्टर-7 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित डे केयर सेंटर में 2 बच्चियों से रेप का मामला सामने आया है. रेप का आरोप 14 साल के लड़के पर है. आरोपी को फरीदाबाद के बाल सुधार गृह भेज दिया गया है."/> गुरुग्राम के सेक्टर-7 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित डे केयर सेंटर में 2 बच्चियों से रेप का मामला सामने आया है. रेप का आरोप 14 साल के लड़के पर है. आरोपी को फरीदाबाद के बाल सुधार गृह भेज दिया गया है."/> गुरुग्राम के सेक्टर-7 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित डे केयर सेंटर में 2 बच्चियों से रेप का मामला सामने आया है. रेप का आरोप 14 साल के लड़के पर है. आरोपी को फरीदाबाद के बाल सुधार गृह भेज दिया गया है."/>
 

गुरुग्राम: डे केयर में 2 बच्चियों से दरिंदगी, बोलीं- गंदे भैया ने हमारे कपड़े उतारे

गुरुग्राम के सेक्टर-7 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित डे केयर सेंटर में 2 बच्चियों से रेप का मामला सामने आया है. रेप का आरोप 14 साल के लड़के पर है. आरोपी को फरीदाबाद के बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

Advertisement
X
बच्चियों के साथ दुष्कर्म (प्रतीकात्मक फोटो)
बच्चियों के साथ दुष्कर्म (प्रतीकात्मक फोटो)

गुरुग्राम के सेक्टर-7 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित डे केयर सेंटर में 2 बच्चियों से रेप का मामला सामने आया है. रेप का आरोप 14 साल के लड़के पर है. सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जेजे (जूवेनाइल जस्टिस) बोर्ड में पेश किया, जहां से आरोपी को फरीदाबाद के बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

वारदात बुधवार की है. साढ़े 3 साल की बच्ची ने घर जाकर अपनी मां को बताया कि स्कूल में एक गंदे भैया हैं, जिन्होंने कपड़े उतारे. मां ने बच्ची को चेक किया तो उसके साथ रेप हुआ था. महिला ने तुरंत पति को कॉल कर बुलाया, जिसके बाद दंपत्ति डे केयर सेंटर पहुंचे. वहीं से पुलिस को सूचना दी गई, उसके बाद सेक्टर-9ए थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. डे केयर में उस समय वह लड़का नहीं था, लेकिन बच्ची के हुलिया बताने पर डे केयर के स्टाफ से पूछताछ की गई तो मालूम चला कि वह वहीं के एक स्टाफ का बेटा है. वह लड़का अक्सर डे केयर में आता रहता है.

Advertisement

डे केयर सेंटर परिसर में ही प्ले स्कूल भी चलता है. इसमें एक-दो कमरे खाली भी पड़े हैं. आरोप है कि इन्हीं में से एक कमरे में ले जाकर आरोपी ने बच्ची के साथ रेप किया. बच्ची ने अपनी मां को बताया कि मेरी दोस्त के भी गंदे भैया ने कपड़े उतारे और गंदा काम किया. 14 साल के नाबालिग लड़के को पुलिस ने पकड़कर जेजे बोर्ड के सामने पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया.

एफआईआर दर्ज होने के साथ ही चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडब्ल्यूसी) के पास भी मामला पहुंच गया. सीडब्ल्यूसी की ओर से डे केयर के मालिक को शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया. उन्हें सोमवार को अपने जवाब के साथ तलब किया गया है. इसके साथ ही शनिवार को सीडब्ल्यूसी की टीम खुद भी इस डे केयर सेंटर का दौरा करेगी. स्टाफ का बेटा वहां कैसे आता था, यह पता किया जाएगा? सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष शकुंतला ढुल ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. सभी पहलुओं को ध्यान में रख कार्रवाई की जा रही है. कमिटी इसमें सख्त कार्रवाई करेगी.

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Advertisement
Advertisement