scorecardresearch
 

MP: भोपाल में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गोदामों पर क्राइम ब्रांच का छापा

शिकायतों के आधार पर क्राइम ब्रांच द्वारा छापेमारी की गई. सबसे पहले भोपाल के गांधी नगर में निर्मल सिटी मालीखेड़ी स्थित गोदाम पर छापा मारा गया. इसके बाद इमलिया बाइपास स्थित गोदाम में कार्रवाई की गई.

Advertisement
X
शिकायतों के आधार पर क्राइम ब्रांच द्वारा छापेमारी की गई
शिकायतों के आधार पर क्राइम ब्रांच द्वारा छापेमारी की गई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमानक सीमेंट फैक्ट्री पर छापा
  • लंबे वक्त से मिल रही थीं शिकायतें
  • गोदाम मालिक से पूछताछ जारी है

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. क्राइम ब्रांच को लंबे समय से ब्रांडेड सीमेंट की खाली बोरियों में खराब और पुराने सीमेंट को भरकर बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. 

इन शिकायतों के आधार पर क्राइम ब्रांच द्वारा छापा मारा गया. सबसे पहले भोपाल के गांधी नगर में निर्मल सिटी मालीखेड़ी स्थित गोदाम पर छापेमारी की गई. यहां से फैक्ट्री के कर्मचारी अमित भारती को गिरफ्तार किया गया.

इसके बाद इमलिया बाइपास स्थित गोदाम में छापा मारा गया. छापे के दौरान पप्पू धाकड़ नकली और अमानक सीमेंट को एक ब्रांडेड कंपनी की बोरियों मे भरता हुआ मिला. उसे भी गिरफ्तार किया गया है. 

छापे के दौरान क्राइम ब्रांच ने 200 सीमेंट की खाली नई बोरियां, 35 भरी हुई बोरियां, 700 खाली सीमेंट की बोरियां, रेत छानने की छन्ने, वजन की मशीनें और अन्य सामान जब्त किए. नकली सीमेंट के संबंध में गोदाम मालिक से पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement