scorecardresearch
 

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 114 अंक गिरकर 27573 पर बंद

भारतीय शेयर बाजार वैश्विक गिरावट से गुरुवार को भी उबर नहीं पाए और पूरे दिन गिरावट बनी रही. सुबह हल्की गिरावट के बाद खुले सेंसेक्स और निफ्टी में दिन में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली पर शाम होते-होते बाजार फिर धड़ाम हो गया.

Advertisement
X
bombay stock exchange
bombay stock exchange

भारतीय शेयर बाजार वैश्विक गिरावट से गुरुवार को भी उबर नहीं पाए और पूरे दिन गिरावट बनी रही. सुबह हल्की गिरावट के बाद खुले सेंसेक्स और निफ्टी में दिन थोड़ी रिकवरी देखने को मिली पर शाम होते-होते बाजार फिर धड़ाम हो गया. आखिरी में सेंसेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

कहां बंद हुआ शेयर बाजार?
सेंसेक्स 114 अंक की गिरावट के साथ 27573.7 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी 34.5 अंक की गिरवाट के बाद 8328.5 पर बंद हुआ.

किसने देखी गिरावट?
ऑयल एंड गैस और आईटी शेयरों ने आज बाजार पर दबाव बनाने का काम किया. बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 1.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, वेदांता, टीसीएस, बजाज ऑटो, इंफोसिस और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 5.4 फीसदी तक गिरकर बंद हुए.

किसने की बढ़त?
गुरुवार को कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छा जोश दिखा और बाजार को संभालने का काम किया. बीएसई का कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1.9 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. बाजार के दिग्गज बीएचईएल, एलएंडटी, हीरो मोटो, हिंडाल्को, एसीसी और ल्यूपिन जैसे दिग्गज शेयर 3.4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए.

Advertisement

ग्लोबल बाजार का हाल?
ग्लोबल मार्केट में एशियाई बाजारों में भारत को छोड़ लगभग सभी बाजारों में जोश दिखा. बीते कल की जबरदस्त गिरावट के बाद गुरुवार को चीन के शेयर बाजार में सबसे ज्यादा 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. वहीं जापन का नेक्कई भी गिरवाट के गर्त से उबारता दिखा. हांगकांग के बाजार में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखाई दी. दूसरी तरफ अमेरिका में गिरावट का दौर अब भी बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement