scorecardresearch
 

शेयर बाजारों पर साइबर हमलों की आशंका, SEBI ने किया आगाह

भारत के बाजारों पर साइबर खतरों का साया मंडराने लगा है. इसेे लेकर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने भारतीय शेयर बाजारों को आगाह किया है.

Advertisement
X
File Image
File Image

भारत के बाजारों पर साइबर खतरों का साया मंडराने लगा है. इसेे लेकर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने भारतीय शेयर बाजारों को आगाह किया है. भारतीय बाजार साइबर सुरक्षा के पैमाने पर बहुत कमजोर हैं जिसमें बुनियादी सुधार की आवश्यकता है.

SEBI की नसीहत
SEBI ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि सिस्टम, नेटवर्क और डाटाबेस की साइबर हमलों से बचने के लिए एक व्यापक साइबर सुरक्षा नीति बनाना चाहिए. जिससे आर्थिक द्रष्टि से बेहद संवेदनशील बाजार प्रणाली, नेटवर्क और डाटाबेस की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

SEBI ने सभी शेयर बाजारों, क्लियरिंग कारपोरेशन व डिपाजिटरीज को छह महीने के भीतर आवश्यक बदलावों को लागू करने की डेडलाइन दे दी है. हाल ही में SEBI चेयरमैन यू.के. सिन्हा ने साइबर अपराध को एक बड़ा खतरा बताते हुए कहा था कि इस तरह के हमले इन दिनों बहुत ही चतुराई से किए जा रहे हैं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement