बीते दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उथल-पुथल रही. शेयर बाजार कारोबार में 500 अंक तक लुढ़क गया. पर गुरुवार को बाजार लगभग सपाट होकर खुले. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स कुल 6 अंकों की गिरावट के साथ 27,681 पर, तो वहीं निफ्टी 15 अंकों की बढ़त के साथ 8,378 पर खुला.
ग्रीस संकट के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने भी ग्रीस संकट पर कहा कि भारत आर्थिक द्रष्टिकोण से बहुत मजबूत है और भारत के बाजारों पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है. पर पूरी दुनिया में गिरते बाजारों से भारत भी अछूता नहीं रह पा रहा है.
हो रही है रिकवरी
शेयर बाजार में बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स भी 6 अंकों की गिरावट को पछाड़ 55 की बढ़त बनाकर 27743 पर कारोबार कर रहा.
निफ्टी अपनी शुरुआती बढ़त के साथ ही आगे बढ़ रहा है. खबर लिखे जाने तक निफ्टी 14 अंकों की बढ़त के साथ 8377 पर बना हुआ था.
दुनिया के शेयर बाजार
ग्रीस की ना के बाद से पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जरी है. कल गिरावट का जोर कुछ ऐसा रहा कि चीन के शेयर बजरों में ट्रेंडिंग को ही रोकना पड़ा . हालत तब और ख़राब हो गयी जब अमेरिका में भी गिरावट के चलते ट्रेंडिंग रोकनी पड़ी. वहीं ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील के बाजार भी लुढ़कते रहे.
अभी सबसे ज्यादा गिरावट अमेरिका के शेयर बाजार में बनी हुई है पर ऐशिया और यूरोप के बाजारों में भारतीय बाजार की तरह ही हल्की बढ़त देखने को मिल रही है. पर जापान का निक्केई अभी भी ढलान पर है. हांगकांग के शेयरों में 3.41 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.