scorecardresearch
 

फेरे बीच में छोड़ प्रेमिका संग भागा दूल्हा! कौशांबी में शादी मंडप बना हंगामे का अखाड़ा

कौशांबी जिले में शादी के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. दूल्हे की प्रेमिका मंडप पर पहुंच गई और शादी रुकवा दी. प्रेमिका के साथ दूल्हा फेरे बीच में छोड़कर चला गया. वधु पक्ष ने दूल्हे पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस में शिकायत दी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक शादी में हंगामा हो गया. सात फेरों के बीच दूल्हे की कथित प्रेमिका मंडप पर आ धमकी और जमकर बवाल काट दिया. प्रेमिका के हंगामे के बाद शादी की रस्में रोकनी पड़ीं और दूल्हा अपनी प्रेमिका के साथ चला गया. अब वधु पक्ष ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल, मामला कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी रसूलपुर नेवादा निवासी नरेश पुत्र रामलाल से तय की थी. 25 अप्रैल को तिलक समारोह पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ, जिसमें दहेज स्वरूप बाइक, 51 हजार रुपये नकद, कपड़े और अन्य उपहार दिए गए थे.

यह भी पढ़ें: 'मंडप से उठा ले जाऊंगा...', कौशांबी में सिरफिरे आशिक की धमकी से सहमा दुल्हन का परिवार, शादी में पुलिस फोर्स रही तैनात

29 अप्रैल को नरेश बारात लेकर लड़की के गांव पहुंचा. बारात का स्वागत, भोजन और द्वारचार की रस्में धूमधाम से हुईं. रात में जब मुख्य शादी की रस्में शुरू हुईं, तभी करीब 3 बजे नरेश की पूर्व प्रेमिका विवाह स्थल पर पहुंच गई. उसने मंच पर चढ़ते ही दूल्हे से कहा मेरे साथ शादी की है तो निभाओ, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा.

Advertisement

इस हंगामे से शादी का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया और दूल्हा प्रेमिका के साथ चला गया. वधु पक्ष के लोग स्तब्ध रह गए. लड़की के पिता ने बताया कि उन्होंने शादी के लिए पूरी व्यवस्था की थी, लेकिन दूल्हे ने धोखा दे दिया. अब उन्होंने नरेश और उसके परिवार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

मामले में ASP ने कही ये बात

एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. सत्यता के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement