scorecardresearch
 

चर्चा में है स्विंगाथॉन, जहां लोग वन नाइट स्टैंड के लिए जाते हैं! लगता है अजीबोगरीब मेला

हाल ही में UK में स्विंगाथॉन नाम का एक फेस्टिवल हुआ, जो काफी चर्चा में है. खासकर इसके स्वरूप और यहां होने वाली एक्टिविटिज को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. कुछ लोग जहां इसे एक अश्लील आयोजन बता रहे हैं, वहीं इसे आयोजित करने वाले और इसमें शामिल होने वालों का अलग ही तर्क है.

Advertisement
X
स्विंगथॉन इंग्लैंड में होने वाला एक ऐसा फेस्टिवल है, जहां खुले विचारों वाले लोगों का जमावड़ा लगता है (Photo - AI Generated)
स्विंगथॉन इंग्लैंड में होने वाला एक ऐसा फेस्टिवल है, जहां खुले विचारों वाले लोगों का जमावड़ा लगता है (Photo - AI Generated)

इंग्लैंड के ग्रांथम के पास एलिंगटन नाम के एक गांव में एक खुले मैदान में टेंट विलेज बनाया गया था. इसके अंदर यहां आने वाले मेहमानों के लिए छोटे-छोटे टेंट थे. वहीं पोल डांस और हॉट टब जैसे तरह-तरह के एडल्ट गेम्स के लिए अलग-अलग एक्टिविटी एरिया भी बनाए गए थे. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के इस छोटे से गांव के पास 17 से 19 जुलाई तक स्विंगाथॉन नाम का फेस्टिवल चला. यहां सिंगल और कपल दोनों तरह के लोग पहुंचे थे. इस फेस्टिवल में एंट्री के लिए प्रति सिंगल 200 पाउंड यानी 23 हजार रुपये और प्रति कपल 250  पाउंड यानी 29 हजार रुपये टिकट की कीमत थी. 

यहां मिलते हैं एडल्ट टॉय 
यहां आने वाले लोग न सिर्फ यहां आयोजित होने वाले खेल और एक्टिविटिज में हिस्सा ले सकते हैं, बल्कि यहां पर एडल्ट टॉय के स्टॉल भी लगाए जाते हैं, जहां पैसा देकर लोग पसंदीदा खिलौना खरीद सकते हैं. 

यहां वन नाइट स्टे जैसी भी सुविधा होती है. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप पार्टनर के साथ आएं. यहां एक जैसी सोच वाले दूसरे लोग आसानी से मिल जाते हैं. ऐसे में अगर कोई सिंगल भी है, तो वो अपने मन-माफिक पार्टनर एक दिन या तीन दिन के लिए या फिर तीनों दिन अलग-अलग पार्टनर चुन सकते हैं. 

Advertisement

2020 से आयोजित हो रहा है ये इवेंट
इस साल आयोजित होने वाले स्विंगाथॉन में 1000 लोग पहुंचे हुए थे. इस फेस्टिवल को आसपास के लोग एक अश्लील कार्यक्रम मानते हैं. वहीं 2020 से इस स्विंगथॉन को आयोजित करने वाले मैथ्यू कोल का कहना है कि किसी स्विंगर्स समुदाय का कोई वैसा कार्यक्रम नहीं है, जहां कटोरे में चाबियां रखकर उससे चुनने के लिए कहा जाता है और वहां गंदे संगीत पर अश्लील गतिविधियां शुरू हो जाती है. 

वन नाइट स्टे से कहीं ज्यादा है इवेंट
कोल का कहना है कि यह एक सम्मानजनक आयोजन है. जहां लोग अपनी नॉर्मल जिंदगी से कुछ देर के लिए समय निकालकर यहां आते हैं और वे जो कुछ भी करते हैं, उसका तरीका सुरक्षित होता है. यह एक तरह से एडल्ट अल्टरनेटिव लाइफस्टाइल इवेंट है. यह लोगों के लिए वन नाइट स्टे जैसी चीजों से कहीं ज्यादा हो सकता है. यहां रिश्तों और दोस्ती की शुरुआत होती है.

खुले विचारों वाले लोगों का जमावड़ा
वहीं इस इवेंट में भाग लेने वाले कपल मैट और उनकी पत्नी स्टेसी का कहना है कि स्विंगाथॉन कोई गंदी एडल्ट पार्टी नहीं है, बल्कि खुले विचारों वाले लोगों का एक ऐसा जमावड़ा है, जहां दोस्ती और रिश्ते शुरू हो सकते हैं या पनप सकते हैं. इसका उद्देश्य एक समावेशी सकारात्मक अनुभव के साथ एक समुदाय को एक साथ लाना है, जहां मित्रता और रिश्ते शुरू होते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement