scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

37 साल की हुई एक्ट्रेस, पति ने बांहों में लेकर लुटाया प्यार, बोला- तुमने मेरी जिंदगी...

रवि दुबे-सरगुन मेहता (Photo: Instagram @ravidubey2312)
  • 1/9

पॉपुलर एक्टर रवि दुबे जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायणम्' में नजर आने वाले हैं. रणबीर कपूर के साथ ये स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे. 

रवि दुबे-सरगुन मेहता (Photo: Instagram @ravidubey2312)
  • 2/9

कुछ समय पहले ही रवि ने पत्नी और एक्ट्रेस सरगुन मेहता के साथ मिलकर मुंबई में नया घर लिया है, जिसका दोनों ने नाम 'सौभाग्य' रखा है. 

रवि दुबे-सरगुन मेहता (Photo: Instagram @ravidubey2312)
  • 3/9

हाल ही में नए घर में रवि ने सरगुन का 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. बहुत ग्रैंड पार्टी तो नहीं रखी थी, पर दोनों ने एक साथ क्वालिटी टाइम जरूर स्पेंड किया

Advertisement
रवि दुबे-सरगुन मेहता (Photo: Instagram @ravidubey2312)
  • 4/9

घर पर किसी दोस्त को नहीं बुलाया था. रवि और सरगुन ने डिनर डेट घर पर एन्जॉय की और सेलिब्रेट किया. इस दौरान रवि ने सरगुन को बांहों में लेकर कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.

रवि दुबे-सरगुन मेहता (Photo: Instagram @ravidubey2312)
  • 5/9

तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- प्यार अंधा होता है, लेकिन सम्मान नहीं. सम्मान पाने के लिए इंसान को बुद्धिमान होना पड़ता है. इसके साथ ग्रहणशील, प्रभावशाली, प्यारा, रियलिस्टिक भी होना पड़ता है. 

रवि दुबे-सरगुन मेहता (Photo: Instagram @ravidubey2312)
  • 6/9

सिर्फ इतना ही नहीं, इन सबके साथ इंसान को इंटीमिडेटिंग और कोमल भी बनना पड़ता है. ये सबकुछ एक साथ होना पड़ता है. सरगुन, यह तुम्हारी नियति है कि पूरी दुनिया तुम्हारा सम्मान करे. 

रवि दुबे-सरगुन मेहता (Photo: Instagram @ravidubey2312)
  • 7/9

मैं हर दिन खुद को तुम्हारे पीछे मजबूती से खड़े हुए देखता हूं. मेरी आंखों में कृतज्ञता के आंसू होते हैं. जब मैं देखता हूं कि सभी लोग, तुम्हें देख रहे हैं. 

रवि दुबे-सरगुन मेहता (Photo: Instagram @ravidubey2312)
  • 8/9

मुझे नहीं पता कि तुम्हारे लिए मेरी यह श्रद्धा कहां से आती है. यह केवल इस जन्म से नहीं हो सकती, कभी नहीं. तुमने मेरे जीवन को ब्लेस किया है. 

रवि दुबे-सरगुन मेहता (Photo: Instagram @ravidubey2312)
  • 9/9

मैं हर बार तुम्हें जब भी देखता हूं तो इस बात को बखूबी महसूस करता हूं. मुझे यह पता है और मैं समझता भी हूं. जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान.

Advertisement
Advertisement
Advertisement