दूसरे धर्म में शादी कर ट्रोल हुईं सारा खान, सुनील लहरी की बनीं बहू, हेटर्स पर भड़कीं

10 OCT 2025

Photo: Instagram @ssarakhan

बिदाई फेम सारा खान ने 6 अक्टूबर को एक्टर कृष पाठक संग कोर्ट मैरिज की. दिसंबर में वो ग्रैंड वेडिंग करेंगी.

सारा का हेटर्स को जवाब

Photo: Instagram @ssarakhan

सारा ने इंस्टा पर वीडियो पोस्ट कर फैंस का आभार जताया. साथ ही ट्रोल्स को उनकी इंटरफेथ मैरिज पर कमेंट करने के लिए लताड़ लगाई.

Photo: Instagram @ssarakhan

वो कहती हैं- कृष और मैं अलग धर्म से हैं. लेकिन हमें यकीन है कि हमारे दोनों धर्मों ने प्यार करना सिखाया है. हमारी फैमिली ने एक दूसरे की इज्जत करना और दूसरों को दुख न पहुंचाना सिखाया है.

Photo: Instagram @ssarakhan

कोई भी धर्म दूसरे धर्म को नीचा दिखाना और सामने वाले के विश्वास का अपमान करना नहीं सिखाता है. हमने शादी की न्यूज शुभचिंतकों संग शेयर की.

Photo: Instagram @ssarakhan

हमें शादी के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है. क्योंकि हमारे रिश्ते को परिवार और कानून ने अप्रूव कर दिया है.

Photo: Instagram @ssarakhan

सारा ने कहा- मेरे खुदा के साथ मेरा रिश्ता सिर्फ मेरा है. मेरे खुदा ने प्यार करना सिखाया है. मैं वो ही करूंगी. कोई भी धर्म बुरे शब्द बोलना या किसी की जिंदगी में हस्तक्षेप करना नहीं सिखाता.

Photo: Instagram @ssarakhan

जब अपने धर्म से इतना प्यार करते हो तो प्यार ही फैलाओ, क्यों अपने आप को गुनहगार बना रहे हो. हम दोनों एक दूसरे के कल्चर और ट्रैडिशन की इज्जत करते हैं.

इसलिए हम निकाह और ट्रेडिशनल पहाड़ी शादी करेंगे. जिसमें हम फेरे भी लेंगे. वो मेरे फेवरेट हैं. सभी को मेरा दिल से बेशुमार प्यार.

Photo: Instagram @ssarakhan

सारा की ये ग्रैंड शादी दिसंबर में होने वाली है. एक्ट्रेस के पति कृष रामायण फेम सुनील लहरी के बेटे हैं. सारा की पहली शादी बिग बॉस 4 में हुई थी.

Photo: Instagram @ssarakhan