scorecardresearch
 
Advertisement

माही विज

माही विज

माही विज

माही विज (Mahhi Vij) एक मॉडल और अभिनेत्री हैं. उन्होंने 17 साल की उम्र में मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया. वह डीजे अकील मिक्स (DJ Aqeel Mix) के गीत वीडियो 'तू, तू है वही' में नजर आई. इस वीडियो को खूब पसंद किया गया था. वह पहली बार 2006 में टीवी सीरीज 'अकेला' में एक साहायक भूमिका में नजर आईं (Mahhi Vij Debut).

उनके टीवी सीरीजों में लागी तुझसे लगन, बालिका वधु, शुभ कदम शामिल है (Mahhi Vij TV Series). उन्होंने टेलीविजन 'शो लागी तुझसे लगन' में नकुशा की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें 2011 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का गोल्ड अवार्ड मिला था (Mahhi Vij Awards). वह झलक दिखला जा के सीजन 4 में एक प्रतियोगी के रूप में शामिल हुई थीं. माही विज ने 2013 में डांस रियलिटी शो नच बलिए 5 जीता था. वह फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 की प्रतियोगी भी थीं. माही विज फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म 'अपरिचितन से की. फिल्म में वह स्टार मम्मूटी (Mammootty) के साथ नजर आईं थी (Mahhi Vij Film Debut).

माही विज का  जन्म 1 अप्रैल 1982 को दिल्ली में हुआ था (Mahhi Vij Born). विज ने 2011 में भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता जय भानुशाली (Jay Bhanushali) से शादी की (Mahhi Vij Husband). 2017 में उन्होंने एक लड़के, राजवीर और एक लड़की ख़ुशी को गोद लिया. उनकी पहली बेटी का जन्म 2019 में हुआ, जिसका नाम तारा है (Mahhi Vij Daughter).


 

और पढ़ें

माही विज न्यूज़

Advertisement
Advertisement