25 Jan 2026
Photo: Instagram @ijaybhanushali
एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली शादी के 15 सालों बाद एक-दूसरे से अलग जरूर हो गए हैं. लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी दोस्ती कायम रखी है.
Photo: Instagram @ijaybhanushali
हाल ही में माही विज ने अपनी बेटी तारा के लिए एक 50 लाख रुपये की मिनी कूपर गाड़ी खरीदी, जिसकी झलक भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को दिखाई.
Photo: Instagram @ijaybhanushali
माही ने बताया कि उनकी बेटी तारा की एक पुरानी विश थी कि वो मिनी कूपर गाड़ी खरीदें. तब वो इस गाड़ी को अफॉर्ड नहीं कर सकती थीं. लेकिन अब उन्होंने इसे खास बेटी के लिए खरीदा और वो अब बहुत खुश हैं.
Video: Instagram @mahhivij
एक्ट्रेस के इस फैसले से Ex हसबैंड जय भानुशाली बेहद खुश दिखे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई सारी स्टोरी पोस्ट करके माही को बधाई दी.
Photo: Instagram @ijaybhanushali
जय ने बेटी तारा का वीडियो बनाकर उन्हें और एक्स वाइफ माही को बधाई दी. वो इतनी महंगी गाड़ी और अपनी बेटी को चहकता देखकर बेहद खुश हुए.
Photo: Instagram @ijaybhanushali
जय ने आगे बेटी तारा और खुशी के साथ भी एक प्यारी सी फोटो शेयर की. इस मौके पर एक्टर के चेहरे पर एक बड़ी स्माइल दिखी. अंत में जय ने माही की नई गाड़ी की झलक भी दिखाई.
Photo: Instagram @ijaybhanushali
माही और जय ने 4 जनवरी 2026 के दिन अपने तलाक को कंफर्म किया था. दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करके ये साफ किया कि वो भले ही अलग हो रहे हों लेकिन उनमें से कोई भी विलेन नहीं था.
Photo: Instagram @ijaybhanushali
हालांकि माही और जय की शादी टूटने की खबर ने फैंस को निराश किया था. दोनों टीवी के पावर कपल माने जाते थे. उनकी लव मैरेज हुई थी, जिसे काफी समय तक सीक्रेट भी रखा गया था.
Photo: Instagram @ijaybhanushali