5 Jan 2026
Photo: Instagram @mahhivij
जय भानुशाली और माही विज एक टाइम पर टीवी टाउन के पावरफुल कपल थे. मगर 14 साल की शादी के बाद उन्होंने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है.
Photo: Instagram @mahhivij
माही और जय ने 4 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करके तलाक का ऐलान किया. दोनों के सेपरेशन की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है.
Photo: Instagram @mahhivij
तलाक की अनाउंसमेंट के बाद माही विज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो लगातार अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं.
Photo: Instagram @mahhivij
माही ने अपनी एक पोस्ट में लिखा- अगर आप ये सोचेंगे कि लोग आपके लिए भी वैसा ही करेंगे, जैसा आप उनके लिए करते हो तो आप सिर्फ निराश ही होंगे.
Photo: Instagram @mahhivij
दूसरी पोस्ट में माही ने लिखा- लोगों के लिए वो कारण बनें, जिसकी वजह से उन्हें खूबसूरत सॉल में यकीन हो. दयालु रहें और अच्छी एनर्जी रखें. कभी भी अच्छा इंसान बनना न छोड़ें.
Photo: Instagram @mahhivij
अब माही ने अपनी पोस्ट में किसकी तरफ इशारा किया है, ये तो वही बता सकती हैं.
Photo: Instagram @mahhivij
माही और जय के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने सालों की डेटिंग के बाद 2011 में शादी रचाई थी. कपल के 3 बच्चे हैं.
Photo: Instagram @mahhivij
दो बच्चों को माही और जय ने गोद लिया है और एक उनकी खुद की बेटी है. तलाक के बाद दोनों मिलकर बच्चों की परवरिश करेंगे.
Photo: Instagram @mahhivij