3 बच्चों की मां-14 साल बाद टूटी शादी, तलाक के बाद एक्ट्रेस की पोस्ट वायरल- निराश...

5 Jan 2026

Photo: Instagram @mahhivij

जय भानुशाली और माही विज एक टाइम पर टीवी टाउन के पावरफुल कपल थे. मगर 14 साल की शादी के बाद उन्होंने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है.

माही की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल 

Photo: Instagram @mahhivij

माही और जय ने 4 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करके तलाक का ऐलान किया. दोनों के सेपरेशन की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है. 

Photo: Instagram @mahhivij

तलाक की अनाउंसमेंट के बाद माही विज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो लगातार अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं. 

Photo: Instagram @mahhivij

माही ने अपनी एक पोस्ट में लिखा- अगर आप ये सोचेंगे कि लोग आपके लिए भी वैसा ही करेंगे, जैसा आप उनके लिए करते हो तो आप सिर्फ निराश ही होंगे. 

Photo: Instagram @mahhivij

दूसरी पोस्ट में माही ने लिखा- लोगों के लिए वो कारण बनें, जिसकी वजह से उन्हें खूबसूरत सॉल में यकीन हो. दयालु रहें और अच्छी एनर्जी रखें. कभी भी अच्छा इंसान बनना न छोड़ें. 

Photo: Instagram @mahhivij

अब माही ने अपनी पोस्ट में किसकी तरफ इशारा किया है, ये तो वही बता सकती हैं. 

Photo: Instagram @mahhivij

माही और जय के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने सालों की डेटिंग के बाद 2011 में शादी रचाई थी. कपल के 3 बच्चे हैं. 

Photo: Instagram @mahhivij

दो बच्चों को माही और जय ने गोद लिया है और एक उनकी खुद की बेटी है. तलाक के बाद दोनों मिलकर बच्चों की परवरिश करेंगे. 

Photo: Instagram @mahhivij

Read Next