scorecardresearch
 

कितना पॉपुलर है Bumble डेटिंग ऐप? जिस पर श्रद्धा से मिला था आफताब, करोड़ों बार हो चुका है डाउनलोड

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब गिरफ्तार हो गया. इस केस से पूरा देश से सन्न रह गया. बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप Bumble पर हुई थी. Bumble काफी पॉपुलर डेटिंग ऐप है. इसको करोड़ों बार डाउनलोड किया गया है.

Advertisement
X
Dating App का बढ़ रहा है इस्तेमाल (फोटो- प्रतीकात्मक)
Dating App का बढ़ रहा है इस्तेमाल (फोटो- प्रतीकात्मक)

श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस के बारे में जिसने भी सुना उसका दिल दहल गया. इस दिल दहला देने वाले मर्डर कांड का आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. वो रोज नए-नए खुलासे कर रहा है. पुलिस को अभी तक शव के सभी टुकड़े नहीं मिले हैं. 

पुलिस ने बताया है कि आफताब पूनावाला और श्रद्धा वॉल्कर लिव-इन में रह रहे थे.  इस साल मई में आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आफताब ने आरी से श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए और उन्हें जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. उसे यकीन था वो पकड़ा नहीं जाएगा. 

रिपोर्ट के अनुसार आफताब और श्रद्धा वॉल्कर की मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी. बताया गया है कि डेटिंग ऐप के जरिए ही वो कई लड़कियों से मिलता था. इस डेटिंग ऐप का नाम Bumble है. इसको भारत में काफी लोग इस्तेमाल करते हैं. 

ऐप काफी ज्यादा पॉपुलर

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. ऐपल ऐप स्टोर भी ये काफी पॉपुलर है. लाइफस्टाइल कैटेगरी में इसको 5वें नंबर पर है. लाखों लोगों ने इसके बारे में रिव्यू लिखा है. लोग टिंडर के अल्टरनेटिव के तौर पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

इस ऐप को साल 2014 में लॉन्च किया गया था. इसका भी इस्तेमाल टिंडर की तरह ही किया जाता है. इस पर सबसे पहले यूजर को अपनी प्रोफाइल बनानी होती है. इसके लिए ऐप आपसे आपकी कुछ डिटेल्स मांगता है. 

ऐप में दिए गए हैं तीन मोड्स

Bumble पर तीन मोड्स दिए गए हैं. इसमें एक मोड डेटिंग, दूसरा फ्रेंडशिप और एक बिजनेस नेटवर्किंग के लिए दिया गया है. यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी मोड को सेलेक्ट करके आगे बढ़ सकता है. इसके बाद यूजर के सामने कई प्रोफाइल्स आती हैं. 

यूजर मैचिंग में इंटरेस्ट होने पर राइट स्वाइप करता है जबकि ना होने पर लेफ्ट स्वाइप कर सकता है. यूजर ने जिसको राइट स्वाइप किया है, अगर उसने भी यूजर को राइट स्वाइप किया तो उसको नोटिफिकेशन मिलता है. इसके बाद यूजर एक-दूसरे से चैट कर सकते हैं. 

पहला मैसेज करने में ट्विस्ट

कंपनी फी लेकर यूजर के प्रोफाइल को बूस्ट भी करती है. यानी यूजर का प्रोफाइल ज्यादा लोगों को दिखेगा. इसकी कीमत अलग-अलग होती है. इसमें एक खास बात है कि पहला मैसेज केवल वुमेन ही कर सकती है. इस वजह से इसको फेमनिस्ट डेटिंग ऐप भी कहा जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement