scorecardresearch
 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 का फिक्स्चर अनाउंसमेंट 30 जुलाई को. इंडिया को बचाना है अपना खिताब

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में साल 2015 में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रोग्राम मंगलवार को घोषित किया जाएगा. आईसीसी ने एक बयान में यह जानकारी दी. यानी कल पता चल जाएगा भारत के क्रिकेट प्रेमियों को कि उनकी टीम इंडिया को खिताब बचाने के लिए कब, कहां और किससे भिड़ना होगा.

Advertisement
X
धोनी फिर जीतकर आना
धोनी फिर जीतकर आना

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में साल 2015 में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रोग्राम मंगलवार को घोषित किया जाएगा. आईसीसी ने एक बयान में यह जानकारी दी. यानी कल पता चल जाएगा भारत के क्रिकेट प्रेमियों को कि उनकी टीम इंडिया को खिताब बचाने के लिए कब, कहां और किससे भिड़ना होगा.

आईसीसी की प्रेस रिलीज में बताया गया कि ‘आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के पूल, स्थल और कार्यक्रम की घोषणा मेलबर्न और वेलिंगटन में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे कल 30 जुलाई को होगी. ’ इसके अनुसार, ‘मेलबर्न में यह टूर्नामेंट पेनिनसुला, सेंट्रल पियर, 161 हार्बर इस्पलानेड, डाकलैंड्स में होगा जबकि वेलिंगटन में शेड 22, कार्नर तारानाकी सेंट और केबल सेंट, वेलिंगटन में मैच आयोजित करेंगे.’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड क्रिकेटर और आईसीसी अधिकारियों के अलावा कई अधिकारी तथा मौजूदा और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इसमें भाग लेंगे.

मेलबर्न में इसकी घोषणा आईसीसी उपाध्यक्ष मुस्तफा कमला, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 की स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष राल्फ वाटर्स, आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 स्थानीय आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी जान हार्नडेन द्वारा की जाएगी.वेलिंगटन में आईसीसी अध्यक्ष एलेन इसाक और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के न्यूजीलैंड प्रमुख थिरेसे वाल्श कार्यक्रम की घोषणा करेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement