scorecardresearch
 
Advertisement

अपने ही बेटे के लिए हर रोज मौत क्यों मांग रही मां... देखें वारदात

अपने ही बेटे के लिए हर रोज मौत क्यों मांग रही मां... देखें वारदात

आरज़ू है कि मौत आ जाए और मौत है कि इंतज़ार करने को कह रही है. यानी आरज़ू मौत की... इंतज़ार मौत का. एक मां की आरज़ू है कि मौत उसके बेटे को गले लगा ले. इसी आरज़ू के साथ मां आंचल फैलाए अपने बेटे के लिए ऊपर वाले से हर रोज़ मौत मांग रही है. लेकिन ऊपर वाला उसकी सुन ही नहीं रहा है. ऊपर वाले से मायूस होकर वो मां अब अपनी उसी आरजू के साथ अदालत से फरियाद करती है. मगर अदालत भी उस मां की आरज़ू पूरी करने की बजाए उसे इंतज़ार करने को कहता है. देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement