scorecardresearch
 
Advertisement

Bucha Massacre: बूचा में 40 दिन चला रूसी सेना का नरसंहार! देखें तस्वीरें

Bucha Massacre: बूचा में 40 दिन चला रूसी सेना का नरसंहार! देखें तस्वीरें

आज पूरी दुनिया में यूक्रेन के शहर बूचा की बहुत चर्चा है. राजधानी कीव से करीब 60 किलोमीटर दूर एक शहर होता था. युद्ध के चालीस दिन बाद जब यूक्रेन की सेना बूचा पहुंची तो अपनी ही जमीन को पहचानना मुश्किल था, इमारतें जमीन से मिल चुकी थीं. जमीन लाशों से दबी हुई थी, हवाओं में बारूद और जली हुई लाशों की बदबू भरी हुई थी. शहर में हर कदम पर कलेजे को काट देने वाली त्रासदी फैली हुई है. बूचा शहर में निर्दोष लोगों के हाथ पैर बांध कर गोली मार दी गयी है. देखें कैसे बूचा शहर में रूसी सेना ने मचाई है तबाही.

Ukraine's foreign minister on Sunday accused Russian forces of carrying out a 'massacre' in the town of Bucha. Mass graves were found in Bucha. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement