scorecardresearch
 
Advertisement

कबीर के स्वागत में जारा का श्रृंगार, आने वाले तूफान से बेखबर

कबीर के स्वागत में जारा का श्रृंगार, आने वाले तूफान से बेखबर

इश्क सुभानअल्लाह में जारा दुल्हन की तरह सज कर कबीर के आने की तैयारी कर रही हैं. जारा के परिवारवाले उनका मेकअप कर रहे हैं और उन्हें बिल्कुल दुल्हन की वेशभूषा में तैयार किया गया है. मगर जारा और उनके परिवारवाले इस बात से बेखबर हैं कि कबीर का आगमन जारा की जिंदगी में भूचाल लाने वाला है जिससे उबरने की क्षमता मासूम जारा में कितनी होगी ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा. दरअसल जिस कबीर के लिए जारा बन-ठन कर तैयार हो रही हैं वो जारा को हमेशा के लिए तलाक देने आ रहा है. इस बात से जारा और उसके परिवार वाले पूरी तरह से अंजान हैं.

Advertisement
Advertisement