scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Cases in India: दिल्ली-मुंबई में कम हो रही कोरोना की रफ्तार, इसपर डॉक्टर्स की क्या है राय

Corona Cases in India: दिल्ली-मुंबई में कम हो रही कोरोना की रफ्तार, इसपर डॉक्टर्स की क्या है राय

तीसरी लहर की आशंका के बीच बड़ी खबर ये है कि देश में कोविड की स्पीड में कमी देखी जा रही है. मुंबई में लगातार केस कम हो रहे हैं. पॉजिटविटी रेट में भी कमी है. मुंबई में आज तो आंकड़ा दस हजार से नीचे पहुंच चुका है. तीसरी लहर में सबसे तेज कोविड केस राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे हैं. लेकिन लगातार तीन दिन यहां भी संक्रमण की रफ्तार कम होती दिखाई दी. दिल्ली सरकार का कहना है कि यहां पीक अब गुजर चुका है. इसी पर मेदांता के CMD डॉ नरेश त्रेहन और ILBS के वाइस चेयर मैन डॉ एस के सरीन ने बात की. देखें देश में कोरोना के खतरे पर क्या है डॉक्टर्स की राय.

Mumbai and Delhi are witnessing a dip in corona cases. Today in 10tak, we will talk to experts to know more about the dip in these cases and about the peak of third wave. Watch the video.

Advertisement
Advertisement