भारत में शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान को आज एक साल पूरे हो गए हैं. ये एक बड़ी उपलब्धि है कि देश में अब तक वैक्सीन की 157 करोड़ डोज़ लगाई जा चुकी है. यानी देश में 18 साल से ऊपर की बड़ी जनसंख्या को कोरोना वैक्सीन की एक डोज़ लग चुकी है. इस बीच देश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले तीन दिनों से ढाई चाल चल रहे हैं. लेकिन दिल्ली और मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. आज खबरदार में हम आपको बताएंगे कि क्या है दिल्ली-मुंबई में कोरोना के मामले कम होने का राज. साथ ही कोरोना टेस्ट के लिए आई ICMR की नई गाइडलाइन के बारे में भी हम आपको बताएंगे.
Amid the surge in covid cases across the nation, ICMR has issued new guidelines for the covid test. Today in Khabardar, we will talk about the new guidelines. Also, we will talk about the truth behind fewer covid cases in Delhi and Mumbai.