scorecardresearch
 

यमन में पांच आतंकी और तटरक्षक बल का सदस्य मारा गया: अधिकारी

यमन के सैनिकों ने देश के दक्षिणी हिस्से में अलकायदा के पांच आतंकवादियों को मार गिराया. इस झड़प में एक तटरक्षक की भी मौत हो गई.

Advertisement
X

यमन के सैनिकों ने देश के दक्षिणी हिस्से में अलकायदा के पांच आतंकवादियों को मार गिराया. इस झड़प में एक तटरक्षक की भी मौत हो गई.

अबयान प्रांत के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘दो अलकायदा आतंकवादियों खालेद ओर सलेम साब्री अल वुहइशी ने लोडेर शहर में एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया लेकिन वे मारे गये.’ रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट ने कहा कि ये दोनों स्थानीय अलकायदा नेता नसर अल वुहइशी से जुड़े थे लेकिन उन्होंने कोई और जानकारी नहीं दी.

तीन अन्य संदिग्ध आतंकवादी श्वाबा प्रांत में आज मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में स्थित शबवा प्रांत में ‘एक अलकायदा निशानेबाज’ ने बालहाफ शहर में तटरक्षक बल के एक सदस्य की गोली मार कर हत्या कर दी.

Advertisement
Advertisement