scorecardresearch
 

वरुण को बलि का बकरा न बनाएं: मेनका

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मेनका गांधी ने कहा कि चुनाव में हार के लिए वरूण को बलि का बकरा नहीं बनाया जाए.

Advertisement
X

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मेनका गांधी ने कहा कि पार्टी की चुनाव में हार के लिए वरूण गांधी को बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए.

वरुण गांधी का किया बचाव
मेनका ने अपने पुत्र का बचाव करते हुए आरोप लगाया कि जो लोग चुनाव में हार गये, वे वरूण के कथित घृणा फैलाने वाले बयान को हार का कारण बता रहे हैं. उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी और पार्टी के मुख्य रणनीतिकार अरुण जेटली का जाहिरा तौर पर हवाला देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे फोन पर भी संपर्क करना संभव नहीं है और वे मीडिया में कहानियां फैला रहे हैं. उन्होंने जेटली की कार्यप्रणाली की तुलना उनके पूर्ववर्ती प्रमोद महाजन से की और कहा कि महाजन उम्मीदवारों को रोज की प्रगति की जानकारी हासिल किया करते थे.

कल्‍याण के जाने से पार्टी को क्षति
आंवला से निर्वाचित सांसद मेनका ने उत्तर प्रदेश इकाई की प्रशंसा की, लेकिन कहा कि वह नतीजे हासिल करने में विफल रही, क्योंकि चुनाव प्रभारी ने कोई काम नहीं किया. उन्होंने दावा किया कि कल्याण सिंह का पार्टी से जाना एक बड़ी हानि थी और इस कारण संतोष गंगवार जैसे नेता हार गये.

Advertisement
Advertisement