scorecardresearch
 

रियल्टी शो कलाकार समेत 3 बच्चों ने की खुदखुशी

मुंबई में पिछले दो दिनों में एक 11 वर्षीय रियल्टी शो कलाकार समेत तीन बच्चों ने आत्महत्या कर ली.

Advertisement
X

मुंबई में पिछले दो दिनों में एक 11 वर्षीय रियल्टी शो कलाकार समेत तीन बच्चों ने आत्महत्या कर ली. दादर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक अण्डे ने कहा कि दादर स्थित श्रद्धा आश्रम स्कूल में कक्षा सात में पढने वाले सुशांत पाटिल को स्कूल के बाथरूम में लटकते हुए पाया गया. वह सुबह सात बजे स्कूल आया था, लेकिन हाजिरी के समय कक्षा में मौजूद नहीं था.

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार ऐसा लगता है कि सेमेस्टर परीक्षा में चार विषयों में अनुतीर्ण होने के कारण उसने आत्महत्या की. वहीं दूसरी घटना शनिवार सुबह थाणे जिले के डोम्बिवली की है, जहां कक्षा छह में पढने वाली पेहा सावंत को श्री दर्शन अपार्टमेंट स्थित घर में डुपट्टे से लटकते पाया गया. उल्लेखनीय है कि नेहा बूगी वूगी समेत तीन टीवी नृत्य कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुकी थी. वह डांस एकेडमी की छात्रा भी थी.

पुलिस का मानना है कि नेहा के घर वालों द्वारा उसको एकेडमी से निकालवाने के कारण उसने ऐसा कदम उठाया होगा. इसके अलावा एक 18 वर्षीय मेडिकल छात्र ने परीक्षा में फेल होने के कारण पैदा हुए अवसाद से ग्रसित होकर आत्महत्या कर लिया। यह घटना पोवई उपनगरी की है.

Advertisement
Advertisement