scorecardresearch
 
Advertisement

Durga Puja 2021: सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा की विदाई, देखें देशभर में विजयदशमी के रंग

Durga Puja 2021: सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा की विदाई, देखें देशभर में विजयदशमी के रंग

आज विजयादशमी है, बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार. आज दुर्गा पूजन का समापन भी हो रहा है. मां दुर्गा की विदाई का दिन. देश में दुर्गा पूजा के विविध रंग देखने को मिलते हैं. बंगाली समाज में सिंदूर खेला की खासी अहमियत है. पूरे साल इन महिलाओं को इस दिन का इंतजार रहता है. ढाक की थाप पर कोलकाता के पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के आगे महिलाएं थिरक रही हैं. एक दूसरे को सिंदूर लगाती हुई महिलाएं उस परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं, जो सिंदूर खेला के नाम से मशहूर है. परंपरा के तहत विजयदशमी के दिन मां को सिंदूर लगाकर विदाई की जाती है. मां दुर्गा की प्रतिमा पर सिंदूर लगाने के बाद महिलाएं होली के अबीर गुलाल की तरह एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं. देखें

Durga Puja is the most awaited festival of the year in India. The whole country comes together to celebrate the nine avatars of Goddess Durga, to receive her blessings. On the last day of Shardiya Navratri, married Bengali Hindu women offer vermilion or sindoor to Goddess Durga's feet and face and apply it on each other. This ritual is known as Sindoor Khela.

Advertisement
Advertisement