बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हर बार की तरह इस साल भी अपनी फैमिली संग दुर्गा पूजा के पर्व को सेलिब्रेट कर रही हैं. काजोल दुर्गा पूजा के महोत्सव पर पूरे उत्साह के साथ इस खास पर्व का जश्न मनाती हुई नजर आईं.
काजोल आज दुर्गा अष्टमी के दिन एक बार फिर अपनी मां तनुजा और बहन तनीषा मुखर्जी के साथ दुर्गा पंडाल में स्पॉट की गईं. इस दौरान काजोल के बेटे युग भी उनके साथ दिखाई दिए.
दुर्गा पूजा के पर्व पर काजोल गोल्डन बॉर्डर वाली खूबसूरत ब्लू साड़ी में नजर आईं. साड़ी के साथ काजोल ने गोल्डन ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
हेयर स्टाइल की बात करें तो इस लुक के साथ काजोल ने अपने बालों में पोनीटेल बनाई हुई है. ग्लॉसी बेस, आईलाइनर और ब्लू साड़ी पर डार्क मजेंटा कलर की लिपस्टिक में काजोल बेहद खूबसूरत लग रही हैं
वहीं काजोल के छोटे बेटे युग व्हाइट कुर्ते पायजामे में एक्ट्रेस का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. बता दें कि काजोल अपने दोनों बच्चों के काफी करीब हैं और उनके साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं.
काजोल की बहन और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट तनीषा मुखर्जी अष्टमी के मौके पर पिंक साड़ी में नजर आईं. तनीषा ने अपनी साड़ी को गोल्डन ब्लाउज के साथ टीमअप किया है, जो उनपर काफी जंच रहा है. पिंक लिपस्टिक और खुले बालों में तनीषा का ट्रेडिशनल लुक देखते ही बनता है.
वहीं दूसरी ओर तनीषा की मां और दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा ब्लू साड़ी में दिखाई दीं. उन्होंने अपनी प्लेन साड़ी के साथ डिजाइनर नेकलेस और ईयररिंग्स कैरी किए. मिनिमल मेकअप और हेयर बन में तनुजा भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
बता दें कि बीते दिन काजोल का दुर्गा पंडाल से एक वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में काजोल अपने अंकल से लंबे वक्त के बाद मिलकर इमोशनल होती नजर आईं. हालांकि, इस वीडियो में काजोल का फ्रंट से तो फेस नहीं दिख पाया, लेकिन आंसू पोछती जरूर दिखीं.
फोटो क्रेडिट- योगेन शाह