Russia President Putin India Visit Live Updates: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. गुरुवार को दिल्ली पहुंचने पर पीएम मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. आज वह 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ ट्रेड, डिफेंस और एनर्जी से जुड़े महत्वपूर्ण समझौतों पर चर्चा करेंगे और बाद में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. शाम को पुतिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत में 23वें इंडिया-रशिया समिट के लिए आए हुए हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री मोदी से पुतिन की अहम मीटिंग होगी, जिसमें ट्रेड, डिफेंस और एनर्जी सहयोग पर फोकस रहेगा.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्पष्ट किया है कि भारत और रूस के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि दोनों देश हाई टेक्नोलॉजी, स्पेस टेक्नोलॉजी, न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं. इसके साथ ही शिप बिल्डिंग और एयरक्राफ्ट बिल्डिंग जैसे भविष्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच मजबूत सहयोग मौजूद है. यह साझेदारी दोनों देशों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विकसित की जा रही है, जिससे आर्थिक और तकनीकी मजबूती हासिल होगी.
दिल्ली में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के आगमन पर पीएम मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेता एयरपोर्ट से एक ही गाड़ी में निकले, यह मुलाकात भारत और रूस के 25 साल के रणनीतिक संबंधों का जश्न है. 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और राष्ट्रपति पुतिन ने बीच रणनीतिक साझेदारी स्थापित की थी. इस दौरे का मतलब क्या है और पीएम मोदी-पुतिन की बातचीत का असर क्या होगा, विशेषज्ञों की राय जानिए.
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. चार वर्ष बाद पुतिन की भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत-अमेरिका संबंध दो दशकों के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं.
इंडिगो, जो प्रतिदिन लगभग 3.8 लाख यात्रियों को सेवा देती है, पिछले कुछ दिनों से गंभीर परिचालन चुनौतियों से जूझ रही है. आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में ही एयरलाइन को 1,232 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई उड़ानें घंटों देरी से चलीं.
आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रूस में gen z से जुड़ाव होता है. पुतिन ने कहा कि यह नया विषय नहीं है क्योंकि साहित्य और कला में हमेशा विरोधाभास होते रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी की मानसिकता पर टेलीग्राम और फोन के माध्यम से काफी प्रभाव डाला जाता है. यह संवाद रूस की युवा मानसिकता और उनके माध्यमों की समझ को उजागर करता है जिससे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सके.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ एक विशेष बातचीत में भारत की वर्तमान स्थिति पर अपने विचार साझा किए. पुतिन ने पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना की और कहा कि भारत किसी भी विदेशी दबाव में नहीं आएगा. यह बयान भारत की मजबूती और आत्मनिर्भरता को दर्शाता है.
पुतिन ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार ने बहुत कुछ किया है. और अब वो आतंकियों और उनके संगठनों को चिह्नि्त कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर इस्लामिक स्टेट और इसी तरह के कई संगठनों को उन्होंने अलग-थलग किया है. अफगानिस्तान के नेतृत्व ने ड्रग्स नेटवर्क पर भी कार्रवाई की है. और वो इस पर और सख्ती करने वाले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वहां जो होता है उसका असर होता है.
भारत दौरे से ठीक पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक को दिए अपने 100 मिनट के सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G8 और क्रिमिया को लेकर कई अहम बातें कही हैं. इंटरव्यू में पुतिन ने ना सिर्फ भारत की प्रगति की तारीफ की, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने का भरोसा भी जताया.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत पहुंच गए हैं. दोस्त पुतिन का स्वागत करने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. PM मोदी ने गले लगाकर दोस्त पुतिन का स्वागत किया. पीएम मोदी और पुतिन एक ही गाड़ी बैठकर एयरपोर्ट से निकले. राष्ट्रपति पुतिन का यह दौरा भारत और रूस के रणनीतिक संबंधों के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रहा है.
ओडिशा के भद्रक में शराब के पैसे न देने पर एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में कटक के SCB मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. इस वारदात से लोग सन्न रह गए. जानिए पूरी घटना.
दिल्ली पहुंचे रूस के प्रेसिडेंट पुतिन को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. PM मोदी ने गले लगाकर किया दोस्त पुतिन का स्वागत. जिसके बाद रूस के प्रेसिडेंट पुतिन और PM मोदी एक ही गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से निकले.
दुनिया की बदलती राजनीति और एशिया की उभरती ताकतों पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बड़ा संकेत दिया. अंजना ओम कश्यप और गीता मोहन से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत और चीन दोनों उनके 'करीबी मित्र' हैं और वे उनके द्विपक्षीय तनाव में दखल नहीं देंगे.
यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत पहुंच गए हैं. उनका विमान दिल्ली में लैंड हुआ. रूस के प्रेसिडेंट पुतिन को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. PM मोदी ने गले लगाकर दोस्त पुतिन का स्वागत किया और फिर एक ही गाड़ी में बैठकर दोनों दोस्त एयरपोर्ट से निकले.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दो दिवसीय भारत दौरे के दौरान भारत-रूस संबंधों और अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ दबाव पर खुलकर बात की. पुतिन ने कहा कि भारत और रूस अपना साझा हित चाहते हैं और किसी के विरोध में नहीं हैं.
बेंगलुरु पुलिस ने इंटरनेशनल कॉल को लोकल में बदलने वाले गैर-कानूनी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है. मौके से 28 SIM बॉक्स, 1,193 SIM कार्ड, लैपटॉप-राउटर सहित 40 लाख का सामान जब्त किया गया है. जबकि इस रैकेट का सरगना दुबई भाग गया है.
आज भारत और रूस के मजबूत संबंधों का एक बेहद खास दिन है, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का भारत दौरा एक ऐसा मील का पत्थर बनने जा रहा है. ऐसे में भारत और रूस के संबंधों पर Aaj Tak से क्या एक्सपर्ट्स क्या बोले?