दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद CAQM ने GRAP-4 लागू कर दिया है. ट्रकों की दिल्ली में एंट्री बंद कर दी गई है और स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्देश दिया गया है.
महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनाव के परिणाम ने सबको चौंका दिया. पुणे और पिंपरी चिंचवड़ जो कि पवार परिवार का गढ़ माना जाता था, वहां बीजेपी ने धमाल मचा दिया. बीजेपी ने दोनों निगमों में भारी बहुमत हासिल कर एनसीपी के दोनों गुटों को पीछे छोड़ दिया.
हैदराबाद के ओल्ड सिटी में सैदाबाद थाना क्षेत्र के चंपापेट ग्रीन पार्क कॉलोनी के पास हिट-एंड-रन की घटना हुई. आधी रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 28 वर्षीय सुनील कुमार को पीछे से टक्कर मारी और 50 से 100 मीटर तक घसीटते हुए फरार हो गई. युवक की हालत गंभीर है. पुलिस CCTV फुटेज से जांच कर रही है.
बिहार से BJP नेता और वर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन 19 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. 20 जनवरी को निर्विरोध रूप से उनके BJP के पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है. BJP अबतक का अपना सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बना रही है तो वो इसके पीछे क्या संदेश दे रह रही है. देखें हल्ला बोल.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव में दूसरे नंबर पर रही एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने मेयर पद को लेकर बीजेपी के सामने 50-50 पावर शेयरिंग फॉर्मूला रख दिया है. आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेश के स्टैंड-इन कप्तान जवाद अबरार से हाथ मिलाने से परहेज किया.
आज दंगल का मैदान बना पश्चिम बंगाल का मालदा जहां पीएम मोदी आज पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आए. प्रधानमंत्री ने घुसपैठिया, कानून व्यवस्था,महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों को उठाकर ममता सरकार को कठघरे में खड़ा किया. साथ ही यह भी संदेश साफ दिया कि बीजेपी अब बंगाल में सरकार बनाने जा रही है. पीएम मोदी ने बंगाल की जनता को देशभर में बीजेपी की लहर की क्रोनोलॉजी समझाई.
कैलाश सत्यार्थी ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने की ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा पागलपन पहले नहीं देखी. ये पुरस्कार को किसी को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है, ये कमिटी ने भी बताया है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 17 जनवरी को छत्रपति संभाजीनगर में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर बात की. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल समाज के कल्याण के लिए होना चाहिए, लेकिन लोग इसके गुलाम नहीं बनें
महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनाव और बीएमसी में मिली हार के बाद शिवसेना उद्धव गुट प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट पर तीखा हमला बोला है नवनिर्वाचित नगरसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने हार के कारणों पर पहली बार खुलकर बात की और महायुति को निशाने पर लिया
बीएमसी चुनाव में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मिलकर 114 का मैजिक फिगर पार कर लिया. 28 साल बाद ठाकरे परिवार सत्ता से बाहर हो गया. उद्धव और राज ठाकरे साथ आए, फिर भी मराठी वोटों को एकजुट नहीं कर सके. नतीजों ने दिखाया कि मुंबई की राजनीति और मराठी वोट समीकरण में बड़ा बदलाव आ चुका है.
बीएमसी में सत्ता गठन को लेकर सियासी बातचीत तेज हो गई है चुनाव में दूसरे नंबर पर रही एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने मेयर पद को लेकर बीजेपी के सामने 50-50 पावर शेयरिंग फॉर्मूला रखा है.
रविवार 18 जनवरी को सुबह दिल्ली-NCR के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, भारत के अन्य हिस्सों में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश की संभावना जताई गई है.
बीएमसी चुनाव नतीजों के बाद मुंबई की पौलिटिक्स में खींचतान तेज हो गई है. इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सख्त कदम उठाते हुए शिंदे गुट की शिवसेना के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को मुंबई के बांद्रा स्थित एक फाइव स्टार होटल में एकत्रित होने का निर्देश दिया है.
भारतीय जनता पार्टी ने अपने अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की फॉर्मल प्रोसेस शुरू कर दी है. ये प्रोसेस पार्टी के नेशनवाइड ओर्गनइजेशनल कैंपेन संगठन पर्व-2024 के तहत कराई जा रही है 16 जनवरी को बीजेपी के राज्यसभा सांसद और नेशनल इलेक्शन औफिसर डॉक्टर के लक्ष्मण ने इलेक्शन शेड्यूल अधिसूचित किया.
असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तराखंड से जुड़े एक मामले पर कहा कि किसी इलाके या काम से नॉन-हिंदू लोगों को रोकना संविधान के खिलाफ है. उन्होंने इसे छुआछूत और समानता के अधिकार का उल्लंघन बताया.
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सेला झील पर जमी बर्फ टूटने से दो केरल के पर्यटकों की मौत हो गई. मोटी बर्फ की परत अचानक टूट गई थी, जिससे तीन लोग ठंडे पानी में गिर गए. इनमें से एक को बचा लिया गया. अधिकारियों ने पर्यटकों से बर्फीली झीलों पर जाने से बचने की चेतावनी दी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुछ लोग काशी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि टूटी हुई मूर्तियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं.
भारत में पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का शुभारंभ किया गया है. इसके साथ ही रेलवे ने 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की भी शुरुआत की गई है. आइए जानते हैं अमृत भारत एक्सप्रेस की मदद से किन राज्यों को लाभ मिलने वाला है.
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने दलित, आदिवासी और ओबीसी महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बयान मानवता और सनातन धर्म का अपमान है.
ईडी की चार्जशीट में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगे हैं. जांच में फर्जी डॉक्टर, रेड फोर्ट ब्लास्ट आरोपी की अवैध नियुक्ति, निरीक्षण के दौरान नकली मरीज, वेबसाइट में हेरफेर और 13.10 करोड़ रुपये विदेश भेजने का खुलासा हुआ है. ईडी इसे सुनियोजित साजिश बता रही है.
चेन्नई की व्यस्त सड़क पर ड्यूटी के वक्त महिला सफाईकर्मी पदमा को एक थैला पड़ा मिला. भीतर झांका तो 45 लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी देख वह चौंक गईं, लेकिन लालच का कोई पल उनके मन में नहीं आया. सीमित आमदनी और साधारण जिंदगी के बावजूद पदमा ने बिना देर किए थैला पुलिस को सौंप दिया. जानिये कौन हैं पदमा, जिनकी ईमानदारी की मिसाल दी जा रही है.