बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पर गैर-मुस्लिमों पर अत्याचार और धार्मिक स्वतंत्रता में दखल देने का आरोप लगाया है. हालिया लिंचिंग और हिंसा का ज़िक्र करते हुए उन्होंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और सद्भाव की मांग की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिस्मस के खास अवसर पर दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ थे रिडेम्पशन की मॉर्निंग प्रेयर और कैरोलस में हिस्सा लिया. पिछले कुछ वर्षों से वे ईसाई समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का विभिन्न धार्मिक समुदायों से जुड़ाव भारत के समावेशी संवैधानिक मूल्यों को दर्शाता है. ईसाई बहुल राज्यों में ईसाई धर्म की जनसंख्या और देश में अल्पसंख्यकों के लिए राजनीति की अलग छवि और उनकी असली स्थिति पर भी प्रकाश डाला गया.
शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और मरीज के बीच हुई मारपीट के बाद तनाव बढ़ गया है. हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने राज्य भर में सामूहिक अवकाश का ऐलान किया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.
आज हम दस्तक देंगे प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्की छत का सपना देखने वालों की टूटती उम्मीदों पर. देश के शहरों और गांवों में रहने वाला गरीब प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से आशियाने का सपना पूरा करता है. करोड़ों लोग इस उम्मीद में जी रहे हैं आज नहीं तो कल प्रधानमंत्री आवास योजना से सपना पूरा हो जाएगा. जिन लोगों को आवास मिल गए वो किस्मत वाले हैं, लेकिन देश में बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी है जो अपनी किस्मत को कोस रहे हैं. क्योंकि सालों के इंतजार के बाद भी, इस सर्द रात में सिर पर पक्की छत से महरूम है.
17 साल बाद पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया के बेटे तारिक रहमान अपने परिवार के साथ लंदन से ढाका लौटे हैं। माना जा रहा है कि वो BNP की तरफ से 12 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. ये समय का चक्र ही है कि जब तारिक रहमान 17 साल पहले बांग्लादेश से निर्वासित हुए थे, तब शेख हसीना को प्रधानमंत्री की कुर्सी मिली थी. आज जब शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ चुकी हैं, तब तारिक रहमान प्रधानमंत्री बनने के लिए ढाका वापस लौट आए हैं.
रेल मंत्रालय ने ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है. 26 दिसंबर 2025 से साधारण श्रेणी में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और मेल/एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ेगा. 215 किलोमीटर तक की साधारण यात्रा और उपनगरीय सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इससे पहले 21 दिसंबर को किराया बढ़ाने के फैसले की घोषणा की गई थी.
क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रिडेम्पशन कैथेड्रल चर्च की मॉर्निंग प्रेयर और कैरोल्स में शामिल हुए. इस सेवा की अध्यक्षता दिल्ली के बिशप डॉ. पॉल स्वरूप ने की और प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना की गई.
वक्त है हर खबर से आपको खबरदार करने का। देश तेजी से नक्सल मुक्त भारत की तरफ कदम बढ़ा रहा है. 31 मार्च की डेडलाइन गृहमंत्री ने दे रखी है. सुरक्षाबल मुस्तैदी से जल, जंगल, जमीन की देश के भीतर रक्षा करने मे जुटे हैं. आज एक राज्य से बहुत अच्छी खबर आई है. साथ ही क्रिसमस के दिन जिसे बड़ा दिन भी कहा जाता है. देश की सुरक्षा से जुड़ी तीन बड़ी खबरें आपको गर्व से भर देंगी. देखें खबरदार.
कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में एक बच्ची समेत 6 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक के डिवाइडर पार कर बस से टकराने के बाद स्लीपर बस में आग लग गई. 12 लोग घायल हैं. हादसे में मरने वालों में एक महिला और उसकी मासूम बेटी भी शामिल हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई.
अनंतनाग शहर में स्थानीय बाजार में लश्कर आतंकी लतीफ भट के देखे जाने पर सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. इनमें सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम शामिल हैं. डेंजरपोरा और काजीबाग क्षेत्र पूरी तरह घेर लिए गए हैं, तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. यहां उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का अनावरण करके पुष्पांजलि अर्पित की. इसके अलावा भारत माता की मूर्ति को भी नमन किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह,योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने एक ओर बीजेपी के कामों और इन नेताओं की तारीफ की तो वहीं विपक्ष पर भी जमकर हमला किया.
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया दिशानिर्देश बदले हैं, जिसके तहत जवान अब इंस्टाग्राम पर साइन अप कर सकते हैं, लेकिन वे इसे केवल "निष्क्रिय पर्यवेक्षक" के रूप में इस्तेमाल करेंगे और पोस्ट या टिप्पणी नहीं कर सकेंगे. पहले जवान सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' का इस्तेमाल कर सकते थे.
हल्ला बोल कार्यक्रम में बीबी जी राम जी विधेयक 2025 को राष्ट्रपति की ओर से कानून बनने की जानकारी दी गई. विपक्ष ने नाम बदलने व मजदूर विरोधी प्रावधानों पर सवाल उठाए हैं जबकि सरकार इसे ग्रामीण विकास का नया कदम बता रही है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लखपति दीदियों से जुड़कर इस कानून पर चर्चा की। विषय में नाम बदलने की राजनीति, मनरेगा की उपलब्धियां और नए कानून के फायदे-नुकसान पर विस्तार से चर्चा हुई. महात्मा गांधी की विरासत से जुड़े विवाद सहित फंड आवंटन, डिजिटल रिकॉर्डिंग, राज्यों की भूमिका एवं भ्रष्टाचार की संभावना पर भी विचार किया गया.
कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ मारपीट केस में CBI ने पंजाब पुलिस के चार अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इस मामले ने पूरे सूबे की पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया. जानिए सेना के अफसर पर अत्याचार की पूरी कहानी.
भारतीय सेना ने जवानों को इंस्टाग्राम का उपयोग करने की अनुमति दे दी. वहीं, काशी विश्वनाथ मंदिर में VIP दर्शन, प्रोटोकॉल के ज़रिए होने वाले दर्शन और स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई है.
बीजेपी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम के मेयर चुनाव के लिए राज्य सचिव वी वी राजेश को मेयर पद, और महिला नेता जी एस आशा नाथ को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है. वी वी राजेश, जो तीसरी बार पार्षद हैं, पार्टी के लिए केरल में पहली बार मेयर बनने का मौका लाएंगे.
रेप और हत्या के दोषी राम रहीम को बार-बार पैरोल मिलने और रेपिस्ट कुलदीप सिंह सेंगर की सजा सस्पेंड होने के पीछे क्या कानूनी आधार हैं? इस बारे में विस्तार से पढ़ें प्रावधान और अदालती फैसले की कहानी.
भारत ने मंगलवार को आकाश नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण कर अपनी स्वदेशी एयर डिफेंस क्षमताओं को और मजबूत किया है. यह मिसाइल सिस्टम हवाई लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से इंटरसेप्ट करने में सक्षम है. रक्षा जानकार कर्नल सजीव मलिक ने इस मिसाइल की मारक क्षमता और तकनीकी खूबियों के बारे में जानकारी दी. यह उपलब्धि भारत के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है.
AIIMS Bhopal: युवक के पेट के अंदर खून पहुंचाने वाली मुख्य नस फूल गई थी. यह सूजन सिर्फ नस तक सीमित नहीं थी, बल्कि आंतों और दोनों किडनियों तक जाने वाली धमनियों तक फैल चुकी थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्ण करने आए. इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उनकी जयंती पर सम्मान दिया. यह स्थल राज्य में प्रेरणा और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. प्रधानमंत्री के इस दौरे से प्रदेश की जनता को भी गर्व महसूस हुआ. राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को अटल जी की विचारधारा से जुड़ना और प्रेरणा लेना है.
उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने कांग्रेस शासित राज्य में पुनर्वास की मांग की है. पीड़िता का कहना है कि पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर कहीं भी पहुंचकर उसे मरवा सकता है. पीड़िता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाक़ात की है.