scorecardresearch
 
Advertisement

न्यूज़

दिल्ली में निर्माण कार्य और ट्रकों की एंट्री पर रोक (Photo: PTI)

फिर जहरीली हुई दिल्ली-NCR की आबोहवा, GRAP-4 हुआ लागू... कंस्ट्रक्शन समेत इन चीजों पर बैन

17 जनवरी 2026

दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद CAQM ने GRAP-4 लागू कर दिया है. ट्रकों की दिल्ली में एंट्री बंद कर दी गई है और स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्देश दिया गया है.

पुणे-पीसीएमसी में एनसीपी का पतन (Photo: ITG)

गढ़ बचा न वर्चस्व रहा! चाचा-भतीजे के अभेद्य किले में BJP की सेंध, जानिए कैसे पुणे-PCMC में NCP का वर्चस्व टूटा

17 जनवरी 2026

महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनाव के परिणाम ने सबको चौंका दिया. पुणे और पिंपरी चिंचवड़ जो कि पवार परिवार का गढ़ माना जाता था, वहां बीजेपी ने धमाल मचा दिया. बीजेपी ने दोनों निगमों में भारी बहुमत हासिल कर एनसीपी के दोनों गुटों को पीछे छोड़ दिया.

सुनील कुमार अस्पताल में भर्ती. (Photo: Abdul Basheer/ITG)

आधी रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, 100 मीटर तक घसीटा, फिर...

17 जनवरी 2026

हैदराबाद के ओल्ड सिटी में सैदाबाद थाना क्षेत्र के चंपापेट ग्रीन पार्क कॉलोनी के पास हिट-एंड-रन की घटना हुई. आधी रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 28 वर्षीय सुनील कुमार को पीछे से टक्कर मारी और 50 से 100 मीटर तक घसीटते हुए फरार हो गई. युवक की हालत गंभीर है. पुलिस CCTV फुटेज से जांच कर रही है.

क्या 2026 चुनावों में BJP के साथ होगा Gen-Z? देखें हल्ला बोल

17 जनवरी 2026

बिहार से BJP नेता और वर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन 19 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. 20 जनवरी को निर्विरोध रूप से उनके BJP के पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है. BJP अबतक का अपना सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बना रही है तो वो इसके पीछे क्या संदेश दे रह रही है. देखें हल्ला बोल.

 DCM Eknath Shinde to move all elected corprators in 5-star hotel

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 जनवरी 2026 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

17 जनवरी 2026

बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव में दूसरे नंबर पर रही एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने मेयर पद को लेकर बीजेपी के सामने 50-50 पावर शेयरिंग फॉर्मूला रख दिया है. आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेश के स्टैंड-इन कप्तान जवाद अबरार से हाथ मिलाने से परहेज किया.

बंगाल में इस बार मोदी की गारंटी चलेगी या ममता का मॉडल? देखें दंगल

17 जनवरी 2026

आज दंगल का मैदान बना पश्चिम बंगाल का मालदा जहां पीएम मोदी आज पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आए. प्रधानमंत्री ने घुसपैठिया, कानून व्यवस्था,महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों को उठाकर ममता सरकार को कठघरे में खड़ा किया. साथ ही यह भी संदेश साफ दिया कि बीजेपी अब बंगाल में सरकार बनाने जा रही है. पीएम मोदी ने बंगाल की जनता को देशभर में बीजेपी की लहर की क्रोनोलॉजी समझाई.

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने ट्रंप पर कसा तंज (Photo: ITG)

'Nobel के लिए किसी को इतना पागल नहीं देखा', ट्रंप पर कैलाश सत्यार्थी का तंज

17 जनवरी 2026

कैलाश सत्यार्थी ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने की ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा पागलपन पहले नहीं देखी. ये पुरस्कार को किसी को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है, ये कमिटी ने भी बताया है.

Technology के इस्तेमाल पर बोले RSS प्रमुख Mohan Bhagwat

17 जनवरी 2026

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 17 जनवरी को छत्रपति संभाजीनगर में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर बात की. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल समाज के कल्याण के लिए होना चाहिए, लेकिन लोग इसके गुलाम नहीं बनें

BMC में हार के बाद Shinde पर भड़के Uddhava

17 जनवरी 2026

महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनाव और बीएमसी में मिली हार के बाद शिवसेना उद्धव गुट प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट पर तीखा हमला बोला है नवनिर्वाचित नगरसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने हार के कारणों पर पहली बार खुलकर बात की और महायुति को निशाने पर लिया

बीएमसी में बीजेपी-शिंदे की जीत ने ठाकरे का गढ़ मुंबई में ढहाया (Photo: PTI)

फडणवीस–शिंदे का 'माइक्रो मैनेजमेंट' पड़ा भारी, जानिए क्यों मुंबई नहीं बचा पाए ठाकरे ब्रदर्स

17 जनवरी 2026

बीएमसी चुनाव में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मिलकर 114 का मैजिक फिगर पार कर लिया. 28 साल बाद ठाकरे परिवार सत्ता से बाहर हो गया. उद्धव और राज ठाकरे साथ आए, फिर भी मराठी वोटों को एकजुट नहीं कर सके. नतीजों ने दिखाया कि मुंबई की राजनीति और मराठी वोट समीकरण में बड़ा बदलाव आ चुका है.

BMC में मेयर पद पर Shinde सेना का पावर शेयरिंग फॉर्मूला

17 जनवरी 2026

बीएमसी में सत्ता गठन को लेकर सियासी बातचीत तेज हो गई है चुनाव में दूसरे नंबर पर रही एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने मेयर पद को लेकर बीजेपी के सामने 50-50 पावर शेयरिंग फॉर्मूला रखा है.

Dense Fog in Delhi-NCR

दिल्ली-NCR में संडे को फिर छाएगा घना कोहरा, पंजाब-हरियाणा में जल्द होगी बारिश

17 जनवरी 2026

रविवार 18 जनवरी को सुबह दिल्ली-NCR के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, भारत के अन्य हिस्सों में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश की संभावना जताई गई है.

'हॉर्स ट्रेडिंग' का डर Shinde ने शिफ्ट कर दिए सभी पार्षद

17 जनवरी 2026

बीएमसी चुनाव नतीजों के बाद मुंबई की पौलिटिक्स में खींचतान तेज हो गई है. इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सख्त कदम उठाते हुए शिंदे गुट की शिवसेना के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को मुंबई के बांद्रा स्थित एक फाइव स्टार होटल में एकत्रित होने का निर्देश दिया है.

कौन बनेगा BJP का नया अध्यक्ष? चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान

17 जनवरी 2026

भारतीय जनता पार्टी ने अपने अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की फॉर्मल प्रोसेस शुरू कर दी है. ये प्रोसेस पार्टी के नेशनवाइड ओर्गनइजेशनल कैंपेन संगठन पर्व-2024 के तहत कराई जा रही है 16 जनवरी को बीजेपी के राज्यसभा सांसद और नेशनल इलेक्शन औफिसर डॉक्टर के लक्ष्मण ने इलेक्शन शेड्यूल अधिसूचित किया.

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इलाके में एंट्री बैन छुआछूत है (Photo: PTI)

हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गैर हिंदूओं के एंट्री बैन वाले विवाद पर क्या बोले ओवैसी?

17 जनवरी 2026

असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तराखंड से जुड़े एक मामले पर कहा कि किसी इलाके या काम से नॉन-हिंदू लोगों को रोकना संविधान के खिलाफ है. उन्होंने इसे छुआछूत और समानता के अधिकार का उल्लंघन बताया.

झील पर जमी बर्फ टूटने से हुआ हादसा. (Photo: Screengrab)

झील की बर्फ टूटने से तीन पर्यटक पानी में गिरे, एक की मौत, एक की तलाश जारी

17 जनवरी 2026

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सेला झील पर जमी बर्फ टूटने से दो केरल के पर्यटकों की मौत हो गई. मोटी बर्फ की परत अचानक टूट गई थी, जिससे तीन लोग ठंडे पानी में गिर गए. इनमें से एक को बचा लिया गया. अधिकारियों ने पर्यटकों से बर्फीली झीलों पर जाने से बचने की चेतावनी दी है.

सीएम योगी ने कहा कि काशी को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा (Photo: PTI)

काशी में मूर्ति तोड़ने का आरोप झूठा, वाराणसी में CM योगी बोले- AI से भ्रम फैलाया जा रहा

17 जनवरी 2026

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुछ लोग काशी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि टूटी हुई मूर्तियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं.

Amrit Bharat Express

रेलवे ने दी 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, जानें रूट

17 जनवरी 2026

भारत में पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का शुभारंभ किया गया है. इसके साथ ही रेलवे ने 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की भी शुरुआत की गई है. आइए जानते हैं अमृत भारत एक्सप्रेस की मदद से किन राज्यों को लाभ मिलने वाला है.

Congress MLA Phool Singh Baraiya making remarks that appear to link rape with religious scriptures.

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान, बोले- रेप करने से मिलता है..., बीजेपी ने घेरा

17 जनवरी 2026

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने दलित, आदिवासी और ओबीसी महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बयान मानवता और सनातन धर्म का अपमान है.

Al Falah University Director jawad ahmad siddiqui

अवैध नियुक्ति, फर्जी डॉक्टर और 13 करोड़ रुपये डाइवर्ट... Al-Falah चेयरमैन पर ED की चार्जशीट

17 जनवरी 2026

ईडी की चार्जशीट में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगे हैं. जांच में फर्जी डॉक्टर, रेड फोर्ट ब्लास्ट आरोपी की अवैध नियुक्ति, निरीक्षण के दौरान नकली मरीज, वेबसाइट में हेरफेर और 13.10 करोड़ रुपये विदेश भेजने का खुलासा हुआ है. ईडी इसे सुनियोजित साजिश बता रही है.

कौन हैं सफाई कर्मचारी पदमा. (Photo: Screengrab)

सड़क पर मिला 45 लाख का सोना, नहीं डगमगाया ईमान… कौन हैं सफाईकर्मी पदमा

17 जनवरी 2026

चेन्नई की व्यस्त सड़क पर ड्यूटी के वक्त महिला सफाईकर्मी पदमा को एक थैला पड़ा मिला. भीतर झांका तो 45 लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी देख वह चौंक गईं, लेकिन लालच का कोई पल उनके मन में नहीं आया. सीमित आमदनी और साधारण जिंदगी के बावजूद पदमा ने बिना देर किए थैला पुलिस को सौंप दिया. जानिये कौन हैं पदमा, जिनकी ईमानदारी की मिसाल दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement