scorecardresearch
 
Advertisement

न्यूज़

प्रियंका गांधी के घर बजेगी शहनाई! बेटे की सगाई को लेकर क्या अपडेट?

30 दिसंबर 2025

देश के राजनीति में प्रमुख गांधी परिवार के नाती और प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा जल्द शादी कर रहे हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को प्रपोज किया है और शादी की तारीख जल्द घोषित की जाएगी. इस खुशी के मौके पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ अवीवा बेग का परिवार भी सवाई माधोपुर पहुंचे हैं. हालांकि अभी सगाई को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है.

एंजेल चकमा पर क्या नस्लीय टिप्पणी की गई थी? क्या बोली पुलिस

30 दिसंबर 2025

एंजेल चकमा हत्याकांड में उत्तराखंड पुलिस ने नस्लीय हिंसा की बात को खारिज कर दिया है. देहरादून पुलिस के अनुसार यह विवाद एक जन्मदिन पार्टी में हुआ था, जो मणिपुर निवासी सूरज ख्वास ने अपने बेटे के लिए आयोजित की थी. पार्टी के दौरान एंजेल चकमा और उसके भाई का विवाद पार्टी में आए कुछ अन्य लोगों से हो गया. आरोपी अवनीश नेगी भी पुलिस की हिरासत में है. शराब लेने के दौरान गाली-गलौच शुरू हुई और माइकल ने इसका विरोध किया, जिससे विवाद और बढ़ गया. आलोचनात्मक स्थिति में दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें इलाज के दौरान एंजेल चकमा की मौत हो गई.

13 करोड़ लागत, 6 साल में बना... ट्रायल में ही टूटा रोप-वे; Video

30 दिसंबर 2025

बिहार के रोहतास के अकबरपुर में निर्मित रोपवे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. 2019 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था और तब से निर्माण कार्य चल रहा था. ट्रायल दौर में ही रोपवे टूट गया जो आम लोगों के लिए खोलने से पहले की गंभीर समस्या है. 26 दिसंबर को हुई इस घटना के बाद राज्य सरकार ने तुरंत जांच कराई. रिपोर्ट में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर दोषी पाए गए.

Rahul Gandhi's nephew Rehan and girlfriend Aviva

कौन हैं रॉबर्ट वाड्रा-प्रियंका गांधी के होने वाले समधी-समधन? जानिए अवीवा बेग की फैमिली के बारे में

30 दिसंबर 2025

जानकारी के मुताबिक रेहान वाड्रा और अवीवा पिछले सात साल से इस रिलेशनशिप में हैं. रेहान ने हाल ही में अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया. रेहान और अवीवा की शादी के लिए दोनों ही परिवारों ने अपनी सहमति दे दी है. दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को अपनी मंजूरी दे दी, जिसके बाद सगाई होने जा रही है. वाड्रा परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रेहान की ओर से शादी के प्रस्ताव को अवीवा ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया.

उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड से बढ़ी मुश्किलें, रिपोर्ट

30 दिसंबर 2025

उत्तर भारत में कोहरा लगातार बने रहने की वजह से कई इलाकों में समस्या पैदा हो रही है. लंबे समय तक छाया हुआ कोहरा दिनचर्या प्रभावित कर रहा है और लोगों को ठंड में बढ़त का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण लोगों पर ठंड और कोहरे का डबल अटैक है और रोजमर्रा के जीवनशैली में लोगों की रफ्तार धीमी पड़ गई है.

Rehan Vadra Engagement

सवाई माधोपुर पहुंची गांधी-वाड्रा फैमिली... क्या नए साल में रेहान-अवीवा की सगाई की तैयारी?

30 दिसंबर 2025

गांधी परिवार के सदस्य राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंचे हैं. यहां रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई के आयोजन की अटकलें हैं. दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को मंजूरी दी है और जनवरी 2026 में सगाई समारोह होने की संभावना है.

Mamata बोलीं, मेरे ईद में जाने पर सवाल, गुरुद्वारे पर चुप्पी

30 दिसंबर 2025

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी "दुर्गा आंगन" परियोजना को लेकर अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर भावुक प्रतिक्रिया दी और खुद को सच्ची सेक्युलर बताया

Indian Railways Special Trains (File Photo-ITG)

आधार लिंक नहीं है तो सिर्फ रात में ही बुक कर पाएंगे रेल टिकट... रिजर्वेशन पर आया नया नियम

30 दिसंबर 2025

रेलवे ने टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है. बढ़ते ऑनलाइन टिकट धोखाधड़ी मामलों पर रोक लगाने के लिए अब IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. जिन यात्रियों का अकाउंट आधार से जुड़ा नहीं है, वे केवल तय समय पर ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे. अब एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के लिए आधार-वेरीफिकेशन जरूरी है.

Modi and Putin

पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले से बढ़ा तनाव, PM मोदी ने जताई चिंता

30 दिसंबर 2025

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी चिंता जताई है. रूस ने यूक्रेन पर 91 ड्रोन से हमले की कोशिश का आरोप लगाया है, जिसे कीव ने खारिज कर दिया. इस घटनाक्रम से चल रही शांति वार्ताओं पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है.

बरमान घाट पर 'सिंघम' बने जिला पंचायत सीईओ.(Photo:Screengrab)

IAS ने युवक को जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़, पुजारी को दंड-बैठक लगाने की सजा

30 दिसंबर 2025

Narsinghpur CEO Gajendra Nagesh Viral Video: नर्मदा तट के पीछे पेशाब कर रहे स्थानीय युवक ब्रजेश नौरिया को देखकर सीईओ आपा खो बैठे. वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने युवक को बुलाकर चांटा जड़ दिया, जिसके बाद साथ खड़े पुलिसकर्मी ने भी युवक को थप्पड़ मारा.

Rehan Vadra, Aviva Baig

सात साल का प्यार अब चढ़ा परवान, कैमरा लाया करीब... ऐसी है रेहान-अवीवा की लव स्टोरी

30 दिसंबर 2025

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई करने वाले हैं. दोनों करीब सात सालों से रिलेशनशिप में हैं और दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को सहमति दी है.

Sanjeev Jha

टीचर्स से आवारा कुत्तों की गिनती पर सियासी संग्राम... AAP ने BJP सरकार को घेरा, शेयर किया आदेश

30 दिसंबर 2025

दिल्ली में आवारा कुत्तों को लेकर जारी सरकारी कवायद अब सियासी जंग बन गई है. आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया है कि क्या शिक्षकों को पढ़ाने के बजाय अब गिनती का काम सौंपा जा रहा है.

New Year Weather: दिल्ली में बारिश, पहाड़ों पर Snowfall

30 दिसंबर 2025

IMD Weather Forecast के मुताबिक नए साल के पहले दिन Delhi-NCR में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि Jammu-Kashmir, Himachal और Uttarakhand में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.

Amit Shah

'बंगाल से घुसपैठ समाप्त करेंगे, चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे', कोलकाता में बोले अमित शाह

30 दिसंबर 2025

गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. यहां होने वाले चुनाव से पहले उनका यह दौरा काफी अहम है. वह कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जहां उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में तेज विकास होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल से घुसपैठिए को चुन-चुन कर निकाला जाएगा.

Delhi NCR New Year 2026 Weather Forecast

दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में होगी नए साल के पहले दिन बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी की आशंका

30 दिसंबर 2025

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने नए साल के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ-साथ भारत के कई हिस्सों में भी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं नए साल पर कहां-कहां बारिश होगी.

Rehan Vadra Engagement

गांधी परिवार में जल्द बजेगी शहनाई, प्रियंका के बेटे रेहान गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से करेंगे सगाई

30 दिसंबर 2025

कांग्रेस महासचिव और वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. रेहान अपनी सात साल पुरानी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ सगाई करने जा रहे हैं.

rss 100 years

संघ के 100 साल: आपातकाल में प्रतिबंध और गिरफ्तारियों के बावजूद लड़ता रहा RSS

30 दिसंबर 2025

1974 में बाला साहब देवरस ने छात्रों की ऊर्जा का इस्तेमाल गुजरात के नवनिर्माण आंदोलन में किया. इसका अगला प्रयोग बिहार में होना था. इधर जेपी पूरे देश में इसके लिए मुहिम चला रहे थे. इसी दौरान जेपी-बालासाहब देवरस की एक मीटिंग हुई. इसके साथ ही 1975 के आंदोलन की नींव रखी गई. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उसी घटना का वर्णन.

प्रशासन का कहना है कि पुरस्कार का तस्वीरों से लेना-देना नहीं.(Photo:@jitupatwari)

AI से कुएं बनाकर जीत लिया पुरस्कार, प्रशासन ने नकारे आरोप

30 दिसंबर 2025

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का दावा है कि खंडवा प्रशासन ने दो फुट गहरे गड्ढों को AI के जरिए कुएं दिखाकर पोर्टल पर अपलोड कर दिया. इन्हीं फर्जी तस्वीरों के आधार पर राष्ट्रपति से पुरस्कार ले लिया गया. उधर, प्रशासन ने माना कि गलत इरादे से किसी ने 'कैच द रेन' पोर्टल पर 21 AI तस्वीरें डाली थीं, उन पर कार्रवाई की जा रही है.

IndiGo announces new allowance

इंडिगो का बड़ा ऐलान, 1 जनवरी से बढ़ेंगे पायलट के भत्ते, नए अलाउंस का भी दिया जाएगा लाभ

30 दिसंबर 2025

फ्लाइट कट के दौर से गुजर रही इंडिगो ने संकट के स्थायी समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. इंडिगो ने अब एक जनवरी से पायलट्स को मिलने वाले भत्तों में इजाफे का ऐलान किया है.

कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? जानिए

30 दिसंबर 2025

इस वीडियो में कुंभ राशि के लिए वर्ष 2026 का विस्तृत राशिफल प्रस्तुत किया गया है. जिसमें स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति और रिश्तों के बारे में जानकारी दी गई है. इस साल कुंभ राशि वालों का स्वास्थ्य धीरे-धीरे बेहतर होगा. पुराने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी. धन और संपत्ति के मामले मजबूत रहेंगे. नए वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने की संभावना है.

मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर दर्दनाक सड़क हादसा, कई लोगों की मौत

30 दिसंबर 2025

मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. बेकाबू बेस्ट बस ने 13 लोगों को रौंद दिया, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी और आक्रोश का माहौल है.

Advertisement
Advertisement