scorecardresearch
 
Advertisement

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: 211 सैंपल मैच, 200 शव सौंपे, एयर इंडिया CEO का बयान

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: 211 सैंपल मैच, 200 शव सौंपे, एयर इंडिया CEO का बयान

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अब तक 211 लोगों के सैंपल्स परिजनों से मैच हुए हैं और कुल 200 शव परिवार वालों को सौंपे गए हैं, जिनमें हॉस्टल में मौजूद लोग भी शामिल हैं। इस मामले में एयर इंडिया के सीईओ ने कहा कि "प्लेन के दोनों इंजन की जांच हुई थी, वहीं उड़ान से पहले विमान में कोई समस्या नहीं दिखी थी।" विमान में सवार 189 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।

Advertisement
Advertisement