scorecardresearch
 

अजय देवगन की इस हीरोइन को गरीब बच्चों ने घेरा, एक्ट्रेस ने ऐसे छुड़ाया पीछा

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रकुल प्रीत लंच के बाद रेस्त्रां से बाहर निकलकर अपनी कार की तरफ बढ़ रही थीं. इस दौरान कुछ गरीब बच्चे उनके पास पहुंच गए और उनसे पैसे मांगने लगे.

Advertisement
X
रकुल प्रीत
रकुल प्रीत

एक्ट्रेस रकुल प्रीत अजय देवगन के साथ दे दे प्यार दे फिल्म में नजर आई थीं. इसमें उनके काम को सराहा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. रकुल प्रीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कुछ बच्चों ने घेर लिया है और वह काफी परेशान नजर आ रही हैं.

दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रकुल प्रीत लंच के बाद रेस्त्रां से बाहर निकलकर अपनी कार की तरफ बढ़ रही थीं. इस दौरान कुछ गरीब बच्चे उनके पास पहुंच गए और उनसे पैसे मांगने लगे. वह बार-बार कार की तरफ जाने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन बच्चों ने उन्हें इस तरह घेर लिया कि वह कार तक पहुंच नहीं पा रही थीं. इस दौरान रकुल को परेशान देख एक व्यक्ति ने उनकी मदद की और बच्चों से बचाते हुए उन्हें कार के अंदर बैठने में मदद की.

Advertisement

View this post on Instagram

The solid salad surprise 🙀 #rakulpreetsingh

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

View this post on Instagram

The best facial exercise is LAUGHTER 😀 so laugh always to chase the blues away 😇 #swissdiaries #manmadhudu2

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

View this post on Instagram

For the Times She entrepreneur awards in Blazer by @roseroomcouture Separates by @zaraofficial Accessories by @curiocottagejewellery styled by @d_devraj photographer @shivamguptaphotography

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

रकुल प्रीत के इस वायरल वीडियो को viral bhayani ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पर रकुल फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''वे आपको टच कर रहे हैं. यह स्वीकार्य नहीं है. रकुल सुरक्षित रहिए.'' दूसरे यूजर ने लिखा, "कैसे बिहेव कर रहे हैं ये बेगर्स. मतलब ऐसे कौन टच करता है."

गौरतलब है कि रकुल प्रीत ने दे दे प्यार दे फिल्म की सफलता पर कहा था कि वह काफी खुश हैं. उन्होंने IndiaToday.in के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'मुझे अच्छा लग रहा है लेकिन मैं उनमें से हूं जो सफलता और असफलता पर न तो खुश होती हूं और ना ही दुखी. जाहिर है कि मुझे इस वक्त अच्छा महसूस हो रहा है और मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement