scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

डाइट को भूल घर में गाजर का हलवा खा रहीं करीना, वायरल तस्वीर

डाइट को भूल घर में गाजर का हलवा खा रहीं करीना, वायरल तस्वीर
  • 1/8
पूरे देश में कोरोना वायरल का कहर जारी है. बॉलीवुड में भी सेलिब्रिटीज घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. ऐसे में स्टार्स इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को अपडेट दे रहे हैं.

डाइट को भूल घर में गाजर का हलवा खा रहीं करीना, वायरल तस्वीर
  • 2/8
इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले आने के बाद करीना कपूर भई फैन्स के साथ लगातार न्यूज शेयर कर रही हैं. करीना ने डेजर्ट खाने की तस्वीर शेयर की है.
डाइट को भूल घर में गाजर का हलवा खा रहीं करीना, वायरल तस्वीर
  • 3/8
करीना ने अपने फैन्स को बताया कि उन्हें गाजर का हलवा कितना पसंद है. गाजर का हलवा खाने की खुशी करीना कपूर के चेहरे पर साफ झलक रही है.

Advertisement
डाइट को भूल घर में गाजर का हलवा खा रहीं करीना, वायरल तस्वीर
  • 4/8
पहली तस्वीर शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा, 'डेजर्ट पेट में नहीं, बल्कि दिल में जाता है.' तस्वीर में करीना के हाथ में गाजर का हलवा देखा जा सकता है.
डाइट को भूल घर में गाजर का हलवा खा रहीं करीना, वायरल तस्वीर
  • 5/8
करीना ने हाल ही में एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे सैफ अली खान के साथ फ्री टाइम बिताती हुई नजर आ रही हैं.
डाइट को भूल घर में गाजर का हलवा खा रहीं करीना, वायरल तस्वीर
  • 6/8
करीना ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, लगता है कि ये एक हफ्ते के लिए बुक हो गए हैं वही मैं इंस्टाग्राम चला रही हूं.
डाइट को भूल घर में गाजर का हलवा खा रहीं करीना, वायरल तस्वीर
  • 7/8
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर हाल ही में इमरान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं. फिल्म में करीना पुलिसकर्मी के किरदार में थीं और उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था.
डाइट को भूल घर में गाजर का हलवा खा रहीं करीना, वायरल तस्वीर
  • 8/8
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement