scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रंगोली का ऋतिक पर निशाना, बोलीं- 'कभी मुझे खुश करने में रहता था बिजी'

रंगोली का ऋतिक पर निशाना, बोलीं- 'कभी मुझे खुश करने में रहता था बिजी'
  • 1/8
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन हाल ही में फिल्म वॉर में नजर आए थे. ऋतिक की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है.
रंगोली का ऋतिक पर निशाना, बोलीं- 'कभी मुझे खुश करने में रहता था बिजी'
  • 2/8
फिल्म वॉर से पहले ऋतिक रोशन, कंगना रनौत के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में थे. कंगना ने ऋतिक रोशन पर धोखा देने का आरोप लगाया था. कंगना की बहन रंगोली भी ऋतिक पर इसको लेकर निशाना साधती रही हैं.
रंगोली का ऋतिक पर निशाना, बोलीं- 'कभी मुझे खुश करने में रहता था बिजी'
  • 3/8
अब एक बार फिर रंगोली चंदेल के निशाने पर ऋतिक रोशन हैं. रंगोली ने ऋतिक के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. ये पुरानी तस्वीर है, जिसे रंगोली ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
Advertisement
रंगोली का ऋतिक पर निशाना, बोलीं- 'कभी मुझे खुश करने में रहता था बिजी'
  • 4/8
तस्वीर शेयर करते हुए रंगोली ने ट्विटर पर लिखा, 'ये देखो पप्पू जी, सारा दिन मुझे इंप्रेस करने में लगा रहता था ताकि मेरी बहन की गुड बुक्स में आ जाए, और आज कहता है हम आपके हैं कौन?'
रंगोली का ऋतिक पर निशाना, बोलीं- 'कभी मुझे खुश करने में रहता था बिजी'
  • 5/8
इससे पहले फिल्म सुपर 30 के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में ऋतिक ने कंगना का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा था. जिस पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल भड़क गई थीं.
रंगोली का ऋतिक पर निशाना, बोलीं- 'कभी मुझे खुश करने में रहता था बिजी'
  • 6/8
रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर लिखा था, 'ये देखो अंकल जी फिर से शुरू हो गए. अरे चल भाई आगे बढ़. थोड़े-थोड़े दिनों बाद बेइज्जती के डोज की लत लग गई है शायद. तेरे लिए मेरे पास कोई डोज नहीं है. चल फुट यहां से.'
रंगोली का ऋतिक पर निशाना, बोलीं- 'कभी मुझे खुश करने में रहता था बिजी'
  • 7/8
ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर ने 300 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. ऋतिक कम ही लाइमलाइट में आते हैं, लेकिन उनका स्टाइल अक्सर सुर्खियों में रहता है.
रंगोली का ऋतिक पर निशाना, बोलीं- 'कभी मुझे खुश करने में रहता था बिजी'
  • 8/8
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement