कोरोना वायरस के आतंक ने दुनिया भर के कई क्षेत्रों को लॉकडाउन में बदल दिया है. आम लोगों के साथ ही कई सेलेब्स भी इस दौरान ना चाहते हुए भी घर में समय बिता रहे हैं. फ्री टाइम में ये सेलेब्स कई दिलचस्प चीजों में वक्त बिता रहे हैं और फैंस के साथ शेयर भी कर रहे हैं.
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे बताया है कि वे फ्री टाइम में किताब पढ़ रही हैं. श्रद्धा बुकर विजेता और मशहूर लेखक अरुंधति रॉय की किताब The Ministry of Utmost Happiness पढ़ रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस किताब की तस्वीर शेयर की है.
दीपिका पादुकोण ने भी फ्री टाइम का फायदा उठाते हुए अपने वॉर्डरोब को क्लीन किया. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर बताया कि कोरोना वायरस के चलते खाली समय में वे अपने समय का सदुपयोग कर रही हैं.
अर्जुन कपूर ने भी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे एक्ट्रेस रकुलप्रीत के साथ नजर आए. उन्होंने कहा कि वे सेट पर शूटिंग को मिस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने लोगों को भी इस वायरस को गंभीरता से लेने की अपील की.
रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहिद कपूर अपने जिम से कुछ इक्वीमेंट्स लेकर आए हैं और वे घर पर ही वर्कआउट करते हैं. उनके साथ ही वाइफ मीरा कपूर भी होम वर्कआउट्स पर फोकस कर रही हैं.
जैकलीन फर्नांडीज घर पर खाली समय में योग कर रही हैं और इंस्टाग्राम पर अपने होम योगा सेशन्स को भी शेयर कर रही हैं. जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोज के सहारे फैंस को भी योग करने के लिए प्रेरित किया है.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान फ्री टाइम में रिलैक्स करते हुए नजर आए. करीना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें सैफ किताब पढ़ रहे थे वही एक्ट्रेस इंस्टाग्राम चला रही थीं.
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अपने डॉग के साथ रिलैक्स करती हुई नजर आईं. प्रियंका ने ये भी कहा कि इस समय घर पर समय बिताना ही सबसे सुरक्षित तरीका है.
कटरीना कैफ ने भी कोरोना वायरस के चलते जिम जाना छोड़ दिया है और वे घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं. कटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वे अपनी ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला के साथ नजर आई थीं. करीना ने इस वीडियो के साथ ही अपने होम वर्कआउट सेशन को भी पोस्ट किया और फैंस से भी कहा था कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सबको मेडिटेशन और व्यायाम पर ध्यान देना चाहिए ताकि इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके.
अक्षय कुमार यूं तो साल में कई फिल्में करते हैं लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के चलते वे घर पर समय बिता रहे हैं. अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी खिसक चुकी है और उनके अगले कुछ प्रोजेक्ट्स की शूटिंग भी इस वायरस के चलते रुकी हुई है.