scorecardresearch
 
Advertisement

खेसारी यादव का NDA पर बड़ा हमला, शिक्षा और पलायन को लेकर घेरा, देखें

खेसारी यादव का NDA पर बड़ा हमला, शिक्षा और पलायन को लेकर घेरा, देखें

छपरा से RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा, एनडीए पर तीखे हमले किए. उन्होंने रोजगार, शिक्षा और पलायन जैसे मुद्दों को दरकिनार कर धर्म की राजनीति का आरोप लगाया. खेसारी ने कहा कि उनका घर रोजी-रोजगार से चलता है, सनातन होने से नहीं. उन्होंने 'जंगलराज' के आरोपों पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि यदि पहले जंगलराज था, तो एनडीए ने 20 वर्षों में बिहार को स्वर्ग क्यों नहीं बनाया.

Advertisement
Advertisement