scorecardresearch
 

CEED परीक्षा की 'आंसर की' जारी

अगर आपने कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (CEED) परीक्षा में हिस्सा लिया था तो इसकी 'आंसर की' देख सकते हैं. इसे जारी कर दि‍या गया है.

Advertisement
X
CEED Answer Key
CEED Answer Key

कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (CEED) परीक्षा की 'आंसर की' जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर को किया गया था.

'आंसर की' के बारे में किसी तरह की आपत्ति‍ 19 फरवरी तक ceedoffice@iitb.ac पर भेजी जा सकती है. 19 मार्च को इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. परीक्षा दो भागों में पार्ट A और पार्ट B में आयोजित हुई थी.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT हैदराबाद और IIT कानपुर की तरफ से मास्टर ऑफ डिजाइन (M.Des) कोर्स ऑफर किए जाते हैं. इस परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए http://www.gate.iitb.ac.in/ पर जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement