scorecardresearch
 

बाराबंकी: बहन के चरित्र पर भाई को था शक, पीट-पीटकर मार डाला, तालाब में फेंका शव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (UP Barabanki) जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक आरोपी को अपनी बहन के चरित्र पर शक था, इस वजह से उसने नाराज होकर लाठी डंडों से पीट-पीटकर बहन की हत्या कर दी. इसके बाद शव को तालाब में ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
बहन को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. (Representative image)
बहन को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
  • बहन का दोस्तों से मिलना भाई को नहीं था पसंद

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (UP Barabanki) जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. एक भाई को अपनी बहन के चाल चलन पर शक के बीच लड़कों से मिलना जुलना पसंद नहीं आया तो लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद लाश को तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, बीते 26 जनवरी को मोहर्रम अली ने थाना मोहम्मदपुरखाला पर सूचना दी कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री को कोई ले गया है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की तो मामला काफी चौंकाने वाला निकला. अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ फतेहपुर के नेतृत्व में स्वाट टीम व थाना मोहम्मदपुरखाला पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर मृतका के भाई इसरार को गिरफ्तार किया. इसके बाद घटना में इस्तेमाल किया गया डंडा व साइकिल भी बरामद की गई.

यह भी पढ़ें: नोएडा: प्रेमी युगल ने भागकर की शादी, अब ऑनर किलिंग का हुआ खतरा

पुलिस ने जब इसरार से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसकी बहन अक्सर घर पर नहीं रहती थी, जिससे नाराज होकर बहन को डांटते हुए डंडे से मारने लगा तो सिर पर चोट आई और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इसरार ने बचने के लिए शव को झोपड़ी में छिपा दिया और घर पर बहन के लापता होने की बात बताई.

Advertisement

'साइकिल से ले जाकर तालाब में फेंक दी थी लाश'

इसके बाद उसके परिजन खोजबीन करने लगे. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौका देखते ही 25-26 जनवरी को रात में घरवालों के सो जाने पर इसरार ने बहन के शव को साइकिल से ले जाकर तालाब में फेंक दिया. पुलिस को चकमा देने के लिए उसका दुपट्टा और चप्पलें तालाब के किनारे रख दी थीं. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि बहन के चाल चलन से भाई इसरार नाराज था. पूछताछ में उसने अपने अपराध को क़ुबूल किया है. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement