scorecardresearch
 

अग्नि परीक्षा, बड़ी लड़ाई की ट्रेनिंग, या कुछ और... आखिर बार-बार आकाश आनंद में ही क्यों भरोसा जता रही हैं मायावती?

आकाश आनंद पर मायावती के बार-बार बदलते रुख से मायावती को जानने वाले भी हैरान हैं कि आखिर मायावती क्यों बार-बार आकाश आनंद को पार्टी से, परिवार से और उत्तराधिकार से बेदखल करती हैं और फिर सब कुछ सौंप देना चाहती हैं. 

Advertisement
X
आकाश आनंद और मायावती
आकाश आनंद और मायावती

इन दिनों में ऐसा क्या हुआ कि एक बार फिर आकाश आनंद मायावती के करीब आ गए और मायावती ने अपने कैडर के कुछ लोग और संगठनों को चेतावनी दे डाली कि आकाश आनंद के खिलाफ कोई भी फिजूल की बातें बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यही नहीं मायावती ने अपने कैडर से यह भी कहा कि वो आकाश का हौसला बढ़ाएं. 

Advertisement

आकाश आनंद पर मायावती के बार-बार बदलते रुख से मायावती को जानने वाले भी हैरान हैं कि आखिर मायावती क्यों बार-बार आकाश आनंद को पार्टी से, परिवार से और उत्तराधिकार से बेदखल करती हैं और फिर सब कुछ सौंप देना चाहती हैं. 

क्या बार-बार आकाश आनंद की वह अग्नि परीक्षा ले रही हैं या फिर आकाश को बड़ी लड़ाई के लिए तैयार कर रही हैं या किसी और में वह भरोसा नहीं कर पा रही हैं. 

सियासी जानकारों की मानें तो मायावती अपने हाथ से गढ़ी गई अपनी मूरत को तोड़ना नहीं चाहती, ना ही किसी दूसरे में वह इतना विश्वास जमा पा रही हैं. 

यह भी पढ़ें: क्या मायावती को आकाश आनंद पर पहले जैसा भरोसा नहीं हो पा रहा है?

मायावती और इस परिवार को नजदीक से जानने वाले यह कहते हैं कि मायावती ने आकाश आनंद को बचपन से ही बसपा के उत्तराधिकारी के तौर पर गढ़ा है और तैयार किया है, ऐसे में उम्र के इस पड़ाव पर और पार्टी के अवसान के हालात में मायावती किसी नए घोड़े पर दांव लगाने के मूड में नहीं हैं. इसीलिए वह बार-बार आकाश आनंद को झटका देने के बाद भी उनमें ही अपना विश्वास भी जता रही हैं. 

Advertisement

कहा जा रहा है कि पिछले 1 महीने में मायावती के अपने परिवार में यानि मायावती उनके भाई आनंद कुमार और उनके भतीजों के बीच बहुत कुछ बदला है. याद करिए जब मायावती आकाश से नाराज हुई थीं तब उन्होंने आकाश के छोटे भाई ईशान आनंद को आगे करने की कोशिश की, तब लखनऊ में ही ईशान आनंद को भी पार्टी की मीटिंग में बुलाया गया और पार्टी कैडर के साथ उन्हें भी जोड़ने की कोशिश हुई, लेकिन मायावती को लग गया कि फिलहाल ईशान की दिलचस्पी सियासत में नहीं है. 

यही नहीं पिछले हफ्ते में ईशान आनंद की शादी भी हुई जिसमें मायावती शरीक हुईं और पूरा परिवार भी शामिल रहा. कहते हैं मायावती ने आकाश आनंद की शादी खुद तय कराई थी और जहां मायावती ने शादी तय कर दी आकाश आनंद ने शादी कर ली लेकिन ईशान को लेकर ऐसा नहीं हुआ ईशान आनंद ने जाति की बेडियो को तोड़कर शादी की है. 

यह भी पढ़ें: BSP में वापसी के बाद आकाश आनंद को बड़ा झटका, गृह मंत्रालय ने हटाई VIP सुरक्षा

मायावती इस बात को महसूस कर रही हैं कि बेशक वह अपने भतीजे आकाश से नाराज होती हों लेकिन आकाश आनंद ने उनके किसी बात को कभी काटा नहीं है ना ही सियासी तौर पर कभी मायावती से अलग लाइन आकाश ने ली है. 

Advertisement

मायावती को जानने वाले ये भी कह रहे हैं कि बार-बार पार्टी और उत्तराधिकारी से आकाश आनंद को अलग कर मायावती सचमुच उनकी परीक्षा ले रही हैं कि विपरीत परिस्थितियों में क्या आकाश बहुजन के मिशन से डिगते हैं या नहीं, और बार-बार आकाश उनकी परीक्षा में खरे उतर रहे हैं. 

हाल के दिनों में मायावती अब धीरे-धीरे कर आकाश को पार्टी में मुख्य धारा में दोबारा ला रही हैं और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही आकाश को दोबारा से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती हैं. आकाश की तीसरी बार की वापसी पर पूरे पार्टी का भविष्य टिका है. सवाल यही है कि क्या आकाश 2027 उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए क्या पार्टी के खेवनहार होंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement